3 बड़े कारण क्यों कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में लगातार हो रहे हैं फ्लॉप

भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा (Photo Credit_Getty)
भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा (Photo Credit_Getty)

Why Rohit Sharma Continuously failing in Test cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी हिटमैन का खराब दौर जारी है और वो मेलबर्न में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भी नाकाम रहे और इसके साथ ही बुरी फॉर्म उनके पीछे पड़ चुकी है।

Ad

वर्ल्ड क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा खौफ माने जाने वाले रोहित शर्मा इन दिनों रनों को तरस रहे हैं। वो लगातार एक के बाद एक मैचों में नाकाम साबित हो रहे हैं। जिसके बाद उन पर सवाल खड़े होने लगे हैं। जो बल्लेबाज अभी कुछ ही महीनों पहले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान गेंदबाजों की जबरदस्त धुलाई कर रहा था, उन्हें आखिरकार अचानक क्या हो गया। क्यों हिटमैन इस तरह से नाकाम हो रहे हैं। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 कारण क्यों रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में साबित हो रहे हैं फ्लॉप।

Ad

3.युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बढ़ा दबाव

भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ समय से एक से एक युवा खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनायी है, जिसके बाद ये युवा खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं। टीम इंडिया में उभरते सितारों की बात करें तो यशस्वी जायसवाल से लेकर केएल राहुल, शुभमन गिल, सरफराज खान जैसे खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं रोहित शर्मा पर दबाव बन रहा है और दबाव में उनसे प्रदर्शन नहीं निकल पा रहा है।

2.रोहित शर्मा की बढ़ती उम्र

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब 17 साल से खेल रहे हैं। वो इस दौरान भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान देने में कामयाब रहे हैं। अब हिटमैन धीरे-धीरे अपने करियर के ढलान पर आ गए हैं, जहां वो 37 साल के हो चुके हैं। बढ़ती उम्र की वजह से रोहित शर्मा में टेस्ट में वो बात नजर नहीं आ रही जो कुछ सालों पहले दिखती थी। ऐसे में कहा जा सकता है कि बढ़ती उम्र ने रोहित शर्मा को टेस्ट में पछाड़ दिया है।

1.स्विंग गेंदबाजी के खिलाफ खराब तकनीक

रोहित शर्मा वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। वो तीनों ही फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की स्विंग पिचों पर एक बेहतर तकनीक की जरूरत होती हो, वो तकनीक हिटनैन में नजर नहीं आ रही है। ये दिग्गज बल्लेबाज स्विंग पिच पर अपने फुटवर्क का सही से इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है ऐसे में वो टेस्ट में नाकाम साबित हो रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications