3 कारण क्यों फिल साल्ट की बजाय जोस बटलर को करना चाहिए इंग्लैंड के लिए ओपन

India v England - 3rd T20I - Source: Getty
India v England - 3rd T20I - Source: Getty

3 Big Reasons why Jos Buttler should open Instead of Phil Salt: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज जारी है। इस सीरीजमें अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। कोलकाता में हुए पहले मैच में भारतीय टीम 7 विकेट से जीतने में सफल रही थी। वहीं, चेन्नई में हुए मुकाबले में भारत ने 2 विकेट से जीत दर्ज की थी। मौजूदा सीरीज में अब तक इंग्लैंड की बल्लेबाजी बेसर दिखी है।

Ad

जोस बटलर को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस दिखे हैं। इसमें धाकड़ सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट का नाम भी शामिल है। वह अब तक खेले गए तीनों मैचों में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। इस आर्टिकल में हम उन 3 कारण का जिक्र करेंगे कि क्यों साल्ट की जगह बटलर को ओपन करना चाहिए।

Ad

3. जोस बटलर का शानदार फॉर्म

इंग्लंड के व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जो इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे हैं। उन्होंने पहले मैच में 68 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसकी मदद से इंग्लैंड 132 रन बना पाई थी। वहीं, दूसरे मैच में बटलर के बल्ले से 45 रन निकले थे। तीसरे मैच में भी बटलर 24 रन बनाने में सफल रहे। बटलर अगर ओपन करते हैं, तो इसका फायदा पूरी टीम को मिलेगा।

2. टीम पर नहीं आएगा दबाव

क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाजों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। उनके ऊपर टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होती है। साल्ट इस जिम्मेदारी को अभी तक सही से नहीं निभा नहीं पाए हैं। उनका विकेट जल्दी गिरने से टीम के ऊपर दबाव बढ़ जाता है, जिसका फायदा भारतीय गेंदबाज उठाते हैं। बटलर संभलकर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं, ऐसे में ओपन करते हुए वह बड़ी पारी खेलकर टीम को दबाव में आने से बचा सकते हैं।

1. फिल साल्ट को मिल सकता है फायदा

इस सीरीज के पहले तीनों मैचों में ओपनिंग करते हुए साल्ट का बल्ला खामोश रहा है। ऐसे में अब उन्हें अपनी पोजीशन बदलकर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का प्रयास करना चाहिए। ये उनके लिए भी फायदेमंद हो सकता है। साल्ट पहले भी कई मौकों पर मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर चुके हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications