3 कारण क्यों रिंकू सिंह साबित हो सकते हैं IPL 2025 के सबसे बेहतरीन फिनिशर

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Photo Credit_X/@IPL)
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Photo Credit_X/@IPL)

Rinku Singh can prove best finisher of IPL 2025: आईपीएल के अगले साल होने वाले सत्र से पहले मेगा ऑक्शन पूरा हो चुका है। इस टी20 लीग के मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। अगले साल होने वाले सत्र के लिए सभी टीमों में फिनिशर्स देखे जा सकते हैं। जहां महेन्द्र सिंह धोनी से लेकर हार्दिक पांड्या, हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर जैसे खतरनाक फिनिशर हैं।

Ad

लेकिन इनमें से केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का नाम भी एक अच्छे फिनिशर के तौर पर लिया जा सकता है। जिस तरह से कोलकाता नाइट राइडर्स के इस युवा बल्लेबाज ने अपने आपको साबित किया है, वो अगले साल होने वाले सीजन में बेहतरीन फिनिशर के तौर पर साबित हो सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं 3 कारण रिंकू सिंह क्यों साबित हो सकते हैं IPL 2025 के सबसे अच्छे फिनिशर।

Ad

3.फिनिशर के रूप में अपने आपको किया साबित

रिंकू सिंह जब से कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हैं और उन्हें पर्याप्त मौके मिलने लगे हैं, उसके बाद तो वो अपनी फिनिशर पारी से काफी प्रभावित कर रहे हैं। इस युवा स्टार बल्लेबाज ने पिछले 2 आईपीएल सीजन से तो अपनी फिनिशर रोल वाली क्षमता को ऐसा मजबूत बना दिया है कि अब इनसे केकेआर की टीम आगे भी ऐसी ही उम्मीद कर सकती है। यूपी के इस लड़के ने फिनिशर के रूप में अपने आपको पूरी तरह से साबित कर दिया है।

2.मैच के हालात के अनुसार बदलते हैं अपना खेल

क्रिकेट के खेल में किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे खास बात ये देखी जाती है कि वो मैच की परिस्थितियों के अनुसार अपने गेम को कैसे चेंज करता है। ऐसा ही कुछ रिंकू सिंह में नजर आता है। इस खिलाड़ी ने ये दिखाया है कि वो टीम के मुश्किल में होने पर धीरे-धीरे आंखें जमाते हैं और जरूरत पड़ने पर गियर बदलकर तेजी से रन जुटाने की क्षमता दिखा चुके हैं। इस बल्लेबाज में ये काबिलियक कूट-कूट कर भरी है, जिसे उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी दिखाया है।

1.पावर हिटिंग की जबरदस्त एबिलिटी

उत्तर प्रदेश के इस युवा होनहार बल्लेबाज में सबसे बड़ी काबिलियक हिटिंग की है। वो गेंद को जबरदस्त तरीके से हिट करते हैं। ऐसे में वो अपनी टीम के लिए आखिरी पलों में अपनी इसी क्षमता के बूते तेजी के साथ रन बना सकते हैं। रिंकू सिंह में पावर हिटिंग की क्षमता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि वो आईपीएल में 144 के करीब की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं, तो वहीं टीम इंडिया के लिए भी वो 165 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications