3 कारण क्यों ओवल टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह एन जगदीशन को शामिल करने का फैसला होगा गलत

Rishabh pant, Team India, IND vs ENG,  N Jagadeesan
ऋषभ पंत की जगह ले सकते हैं एन जगदीशन

ENG vs IND, Oval Test: मैनचेस्टर टेस्ट में लगी चोट की वजह से स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। डॉक्टर्स ने उन्हें 6 हफ्तों तक रेस्ट करने की सलाह दी है। एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट ने ओवल टेस्ट में पंत की जगह CSK के पूर्व खिलाड़ी एन जगदीशन को खिलाने का मन बन लिया है।

Ad

इससे पहले ईशान किशन के स्क्वाड में शामिल होने की खबर सामने आ रही थी, लेकिन वो खुद टखने की इंजरी से परेशान हैं। यही वजह है कि अब जगदीशन को ओवल टेस्ट में पंत के रिप्लेस करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, टीम इंडिया का जगदीशन को स्क्वाड का हिस्सा बनाने का फैसला गलत साबित हो सकता है। आइए बताते हैं आपको इसके पीछे के तीन कारण।

Ad

3. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव नहीं

इस बात में कोई शक नहीं है कि 29 वर्षीय एन जगदीशन के घरेलू क्रिकेट में आंकड़े बेहद शानदार हैं और उन्होंने कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है। रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में जगदीशन ने 600 से अधिक रन बनाए हैं। लेकिन इस खिलाड़ी का अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं हुआ है। इस तरह जगदीशन को इंटरनेशनल लेवल पर किसी भी फॉर्मट में खेलने का अनुभव है। इसके अलावा जगदीशन ने इंग्लैंड में किसी भी तरह का रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला है। ये बात तो सभी जानते हैं कि इंग्लिश कंडीशंस में खेलना एशियाई बल्लेबाजों के लिए हमेशा कठिन रहा है। ऐसे में किसी अनुभवहीन खिलाड़ी को मौका देना टीम को भारी पड़ सकता है।

2. टीम के पास एन जगदीशन से बढ़िया विकेटकीपर का विकल्प मौजूद

टीम इंडिया के पास एन जगदीशन से भी बढ़िया विकेटकीपर का विकल्प मौजूद हैं। हम केएस भरत की बात कर रहे हैं, जो 7 टेस्ट मुकालबे भी खेल चुके हैं। इसके अलावा वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें भरत ने 5686 रन रन बनाए हैं। वहीं, विकेटों के पीछे भरत ने 400 शिकार भी किए हैं। ये आंकड़े उनके अनुभव को दर्शाते हैं।

1. केएल राहुल और ध्रुव जुरेल टीम में हैं मौजूद

भारतीय टीम के मौजूदा स्क्वाड में ध्रुव जुरेल और केएल राहुल भी मौजूद हैं और दोनों कीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। वर्तमान में जुरेल ही पंत की गैरमौजूगी में मैनचेस्टर टेस्ट में कीपिंग कर रहे हैं। टीम मैनेजमेंट अगर राहुल को ओवल टेस्ट में कीपिंग करने के लिए मना लेती है, तो स्क्वाड में एक तेज गेंदबाज को शामिल किया जा सकता है। जो भारत के लिए फायदेमंद साबित होगा। सीरीज में टीम को एक तेज गेंदबाज की सख्त जरूरत है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications