3 कारण क्यों ऋषभ पंत को वनडे टीम में बिल्कुल नहीं चुना जाना चाहिए

Neeraj
South Africa v India: Final - ICC Men
South Africa v India: Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

3 reasons why Rishabh Pant should not be selected in odi: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज समाप्त करने के बाद अब भारतीय टीम का ध्यान लिमिटेड ओवर के मैचों पर होगा क्योंकि अगले महीने ही चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिलहाल कई विकल्प दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इस टीम में ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुनना भारत की बड़ी गलती हो सकती है क्योंकि पंत का वनडे करियर अब तक कुछ खास नहीं रहा है। आइए जानते हैं वो तीन कारण जो बताते हैं क्यों पंत को वनडे टीम में एकदम नहीं चुना जाना चाहिए।

Ad

#3 टीम कॉम्बिनेशन

भारत ने जो पिछला वनडे सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेला था उसके तीन में से दो मैचों में केएल राहुल ही विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेले थे। अगर पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाती है तो फिर टीम का कॉम्बिनेशन बिगड़ सकता है। ऐसे में फिर राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना होगा जो किसी भी हिसाब से सही निर्णय नहीं होगा। वनडे क्रिकेट में राहुल हर हालत में पंत से कहीं अच्छे बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही अगर राहुल से विकेटकीपिंग कराई जाती है तो भारतीय टीम अतिरिक्त बल्लेबाज या ऑलराउंडर भी चुन सकता है।

#2 आत्मविश्वास की कमी और खराब आंकड़े

पंत के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा कुछ खास नहीं रहा और इस पूरे दौरे पर दिखाई दिया कि वह कॉन्फिडेंस के साथ नहीं खेल पा रहे थे। ऐसे में एक बड़े ICC टूर्नामेंट में उन्हें लेकर जाना भारत की एक बड़ी गलती हो सकती है। पंत का वनडे करियर में आंकड़ा जैसा रहा है उसको देखते हुए भी उनका कॉन्फिडेंस नहीं बढ़ने वाला है। ऐसे में भारतीय टीम को उनके ऊपर और दबाव बढ़ाने की जगह उन्हें थोड़ा समय देना चाहिए।

#1 संजू सैमसन की फॉर्म

संजू सैमसन ने पिछले साल ही दिखाया था कि अगर उन्हें लगातार मौके दिए जाएं तो वह क्या कर सकते हैं। पिछले साल टी-20 इंटरनेशनल में तीन शतक लगाने वाले संजू अब वनडे टीम में भी जगह तलाश रहे हैं। संजू का टेस्ट खेलना तो कहीं से भी संभव नहीं दिखता है तो ऐसे में कम से कम लिमिटेड ओवर में ही उनकी जगह पक्की की जानी चाहिए।

संजू वनडे क्रिकेट में भी अच्छे बल्लेबाज और फील्डर साबित हो सकते हैं। इसके साथ ही समय पड़ने पर उनसे विकेटकीपिंग भी कराई जा सकती है। अब अगर संजू के ऐसे फॉर्म में होने के बाद भी पंत को मौका दिया जाता है तो ये उचित नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications