3 Reasons Why South Africa could win Champions Trophy Title : दक्षिण अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम में कई जबरदस्त खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में प्रोटियाज टीम जरूर इस बार चैंपियंस ट्रॉफी को जीतकर इतिहास रचना चाहेगी। उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें इस बार प्रबल दावेदार माना जा रहा है।हम आपको ऐसे तीन कारण बताते हैं कि क्यों दक्षिण अफ्रीका की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टाइटल अपने नाम कर सकती है।3.टीम के पास जबरदस्त बल्लेबाजों की फौजदक्षिण अफ्रीका के अगर बैटिंग ऑर्डर को देखें तो इस टीम में कई सारे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। टॉप ऑर्डर में टेम्बा बावुमा और एडेन मार्करम हैं। इसके बाद रेसी वेन डर डुसेन, त्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर जैसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। ये खिलाड़ी ऐसे हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। जब तक आप इन सभी बल्लेबाजों को पवेलियन नहीं भेजेंगे, तब तक आपकी जीत सुनिश्चित नहीं है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की टीम विरोधी गेंदबाजी के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। इन सभी बल्लेबाजों के पास काफी एक्सपीरियंस भी है, जिसका फायदा इन्हें मिल सकता है।2.गेंदबाजी में पैनापनदक्षिण अफ्रीका की बैटिंग जितनी मजबूत है, उतनी ही उनकी गेंदबाजी भी सॉलिड है। अगर आप देखें तो कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्ट्जे और मार्को यानसेन जैसे खिलाड़ी टीम के पास हैं। इसके अलावा लुंगी एन्गिडी और वियान मुल्डर जैसे प्लेयर्स को भी नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। स्पिन डिपार्टमेंट में केशव महाराज और तबरेज शम्सी जैसे खिलाड़ी हैं। ऐसे में प्रोटियाज टीम की गेंदबाजी भी पूरी तरह से कंपलीट नजर आ रही है।1.टी20 वर्ल्ड कप और WTC फाइनल से बढ़ा आत्मविश्वासऐसा लगता है कि अब दक्षिण अफ्रीका अपने ऊपर से चोकर्स का टैग हटा रही है। इसकी वजह यह है कि वो लगातार दो आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुके हैं। उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी और इसके बाद टेस्ट में बेहतर करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी क्वालिफाई किया। इससे टीम को काफी कॉन्फिडेंस मिला होगा। उन्हें अब अपने ऊपर यकीन हो गया होगा कि वो किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाकर उसे जीत सकते हैं।