IND vs ENG: 3 कारण क्यों टीम इंडिया को कटक वनडे में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए 

Photo Credit: BCCI Website
Photo Credit: BCCI Website

India vs England 2nd ODI Cuttack: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ हो रही व्हाइट बॉल सीरीज में अपना कमाल का प्रदर्शन जारी रखा हुआ है। इंग्लिश टीम के खिलाफ टी20 सीरीज को जीतने के बाद, टीम इंडिया वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमाने के करीब है। नागपुर में हुए पहले मैच में भारतीय टीम 4 विकेट से जीतने में सफल रही थी।

Ad

उस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी और टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 249 रन का टारगेट रखा था। जिसे मेजबानों ने 39वें ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। अब सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जाना है। आइए जानते हैं कि वो कौन से तीन कारण हैं, जिनके चलते टीम इंडिया को कटक वनडे में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए

Ad

3. पता चल पाएगा कि गेंदबाज टारगेट डिफेंड करने में हैं कितने सक्षम

बल्लेबाजी हमेशा से ही टीम इंडिया की ताकत रही है और विरोधी टीमें भी इस बात को अच्छे से जानती हैं। भारतीय टीम को टारगेट चेज करना पसंद है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए उसे अपने गेंदबाजों को टेस्ट करने की भी जरूरत है कि वो टारगेट डिफेंड कर पाते हैं या नहीं। मेन इन ब्लू इस चीज का पता इंग्लैंड के खिलाफ हो रही इस सीरीज में ही लगा सकती है। इसलिए उसे दूसरे वनडे में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुननी चाहिए।

2. इससे पता चल पाएगा कि बिना दबाव के बल्लेबाज किस तरह करते हैं परफॉर्म

टारगेट को चेज करते हुए अक्सर कई बल्लेबाज दबाव में आ जाते हैं, तो अपना विकेट खो बैठते हैं। वहीं, जब टीम पहले खेलने उतरती है, तो खिलाड़ियों पर ये दबाव नहीं होता क्योंकि वे टारगेट को सेट करने के लिए खेल रहे होते हैं। दूसरे वनडे में अगर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते है तो हो सकता है रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे प्रमुख बल्लेबाज भी बड़ी पारी खेलते हुए नजर आ जाए।

1. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी करने में मिलेगी मदद

चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। आपको याद हो तो भारतीय टीम 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने के बाद हारी थी। अहमदाबाद की पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को खेलने में परेशानी हुई थी। दुबई की पिचें अक्सर धीमी होती हैं और वहां स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद होती है। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच यहीं खेलने वाली है। ऐसे में टीम इंडिया को अपनी बल्लेबाजी को परखने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करनी चाहिए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications