Cricket Records: 3 बड़े रिकॉर्ड जिन्हें रोहित शर्मा इस साल तोड़ सकते हैं 

रोहित शर्मा 
रोहित शर्मा 

रोहित शर्मा पिछले पांच साल से सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में मजबूती से आगे बढ़ते जा रहे हैं और उनके वनडे और टी 20 में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम लगातार अच्छा कर रही है। अपनी अद्भुत क्रिकेट शैली की बदौलत वह जिस तरीके से लगातार रन बना रहे हैं, उन्होंने बहुत से रिकॉर्ड तोड़े भी हैं और यह सिलसिला अभी थमने वाला भी नही है।

Ad

यह भी पढ़े: 3 बैकअप विकेटकीपर जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी से तैयार किया जाना चाहिए

32 साल के रोहित अब अपने करियर के शीर्ष पर हैं और अगले कुछ वर्षों तक खेल के सभी प्रारूपों में उनसे और भी रन बनाने की उम्मीद की जा सकती है। रोहित के पास 2020 में कुछ नए बड़े रिकॉर्ड बनाने का अवसर है। ये हैं तीन रिकॉर्ड रोहित शर्मा 2020 में तोड़ सकते हैं :

#3 सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच

शोएब मलिक
शोएब मलिक

रोहित के पास पहले से ही भारत के लिए सबसे अधिक टी 20 मैच खेलने का रिकॉर्ड है और वह विश्व स्तर पर भी यह रिकॉर्ड बना सकते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 104 टी20 मैच खेले हैं, और शोएब मलिक ने सर्वाधिक 111 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। हालांकि रोहित को श्रीलंका के खिलाफ चल रही 3 मैचों की टी 20 श्रृंखला से आराम दिया गया है, लेकिन श्रृंखला के बाद वे भारत के लिए लगातार खेलते हुए दिखेंगे।

Ad

भारत को श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के बाद और टी20 विश्व कप से पहले 17 और टी -20 मैच खेलने हैं। अगर रोहित चोट-मुक्त रहते हैं, तो वो आसानी से मलिक के आंकड़े को पीछे छोड़ देंगे। मलिक ने पाकिस्तान के लिए टी 20 क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है, लेकिन वह पाकिस्तानी चयनकर्ताओं की नजर से बाहर हैं, जो युवाओं को मौका दे रहे हैं। ऐसे में अब नहीं लगता कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक इससे ज्यादा पाकिस्तान के लिए मुकाबले खेलेंगे।

#2 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा छक्के

युवराज सिंह 
युवराज सिंह

टी20 विश्व कप में रोहित ने 28 मैचों में 24 छक्के मारे हैं। एक भारतीय द्वारा टी 20 विश्व कप में सबसे अधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड वर्तमान में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के पास है, जिन्होंने 31 मैचों में 33 छक्के लगाए। गति और स्पिन दोनों के ही खिलाफ जिस तरीके से रोहित बड़े शॉट लगाते हैं ऐसे में युवराज के इस रिकॉर्ड पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में रोहित अगर 10 मारते हैं तो वो युवराज सिंह के इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।

Ad

#1 एक विपक्षी टीम के खिलाफ सौ छक्के मारने का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा 
रोहित शर्मा

वैसे तो रोहित ने हर देश के खिलाफ छक्के मारे हैं, परंतु ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी टीम है जिसे भारतीय उप-कप्तान सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। रोहित ने अब तक तीनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 61 मैच खेले हैं और 93 छक्के लगाए हैं। भारत जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच खेलेगा, अक्टूबर में उनके खिलाफ तीन टी 20 और फिर साल के अंत तक उनके खिलाफ तीन टेस्ट मैच। अगर रोहित शर्मा यह सारे मुकाबले खेलते हैं तो उनके पास इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए सुनहरा मौका है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications