3 बड़े रिकॉर्ड जो विराट कोहली अपने 300वें वनडे मैच में बना सकते हैं, सचिन तेंदुलकर का कीर्तिमान एक बार फिर करेंगे ध्वस्त?

Neeraj
Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Virat Kohli's 300th ODI match: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। वनडे करियर के 51वें शतक के साथ कोहली ने भारत को एक शानदार जीत दिलाई थी। भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ होना है जो कोहली के वनडे करियर का 300वां मुकाबला भी होगा। अपने 300वें वनडे मैच में कोहली बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। भारतीय टीम वैसे तो सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन उनकी कोशिश होगी कि न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके अपने आत्मविश्वास को बढ़ा लें। एक नजर डालते हैं उन तीन रिकॉर्ड्स पर जो कोहली अपने 300वें वनडे मैच में बना सकते हैं।

Ad

#3 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सर्वाधिक रन

2009 में अपना चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू करने वाले कोहली ने अब तक इस टूर्नामेंट में 15 मैचों में 93 की औसत के साथ 651 रन बनाए हैं। फिलहाल वह भारत के लिए इस टूर्नामेंट में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अगर कोहली ने अपने 300वें वनडे मैच में 51 रन भी बना दिए तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। शिखर धवन ने फिलहाल भारत के लिए इस टूर्नामेंट में 10 मैचों में सबसे अधिक 701 रन बनाए हैं।

#2 न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक वनडे रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में कोहली ने 31 मैचों में लगभग 59 की औसत के साथ 1645 रन बनाए हैं। वह भारत के लिए वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए वनडे में सबसे अधिक रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं।

Ad

सचिन के नाम 42 वनडे मैचों में 46 की औसत के साथ 1750 रन दर्ज हैं। अगर कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में 106 रन बना दिए तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

#1 दूसरे सबसे अधिक वनडे रन

कोहली ने अपनी पिछली वनडे पारी के दौरान 14000 रन इस फॉर्मेट में पूरे किए थे। वह वनडे क्रिकेट में दुनिया के तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि, उनके पास दुनिया का दूसरा सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका होगा। श्रीलंका के कुमार संगकारा ने वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक 14234 रन बनाए हैं। फिलहाल कोहली उनकी बराबरी करने के लिए 149 रन पीछे हैं। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 300वें वनडे मैच में कोहली ने 150 रन की पारी खेल दी तो वह वनडे में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications