3 Surprising Selection In Indian Team Bangladesh Test : बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है। दोनों टीमों के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई ने पहले टेस्ट मैच के लिए टीम घोषित कर दी है। कई सारे ऐसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है जिनको लेकर पहले से ही तय था कि इन्हें हर-हाल में शामिल किया जाएगा। हालांकि कुछ सेलेक्शन ऐसे रहे जो काफी चौंकाने वाले रहे।हम आपको तीन ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनका चयन समझ से परे रहा। खासकर इस चीज को देखते हुए कि अभी सिर्फ एक ही मैच के लिए टीम चुनी गई है।3.कुलदीप यादवभारत ने कुल मिलाकर चार स्पिनर्स का चयन किया है। अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और कुलदीप यादव को सेलेक्ट किया गया है। पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में चारों स्पिनर्स का खेलना मुश्किल होगा। टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। ऐसे में अगर कुलदीप यादव को नहीं सेलेक्ट किया जाता तो उतना फर्क नहीं पड़ता। उनको प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना भी मुश्किल है।2.केएल राहुलकेएल राहुल का हालिया परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने भले ही दलीप ट्रॉफी की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया हो लेकिन अभी भी वो स्ट्रगल कर रहे हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत, सरफराज खान और शुभमन गिल को आपने टीम में शामिल किया ही है तो फिर केएल राहुल को शामिल नहीं करते तब भी चल जाता। अगर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन हुआ होता तब केएल राहुल का सेलेक्शन जस्टिफाई हो जाता। 1.यश दयालअर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार जैसे गेंदबाजों को नजरंदाज करके यश दयाल को टीम में शामिल किया गया है। यश दयाल का सेलेक्शन भी सबकी समझ से परे रहा। इसकी वजह यह है कि वो दलीप ट्रॉफी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया। जबकि दूसरी तरफ मुकेश कुमार ने ज्यादा बेहतर किया था लेकिन उन्हें जगह नहीं मिली। ऐसे में यश दयाल के सेलेक्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं।