3 T20I मुकाबले जिसमें दोनों टीमों के टोटल को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बने 

3 ऐसे टी-20 मुकाबले जिनमें बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगा दिया
3 ऐसे T20I मुकाबले जिनमें बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगा दिया

T20 फॉर्मेट की शुरुआत इसीलिए की गई थी ताकि दर्शक कम समय में ज्यादा रोमांच का मजा ले सकें और दर्शकों का रोमांच तभी आता है जब मुकाबले में ढेर सारे रन बने। यही कारण है कि बल्लेबाजों के हित में कई नियमों के साथ T20 फॉर्मेट का जन्म हुआ, इसके बाद मानो इस फॉर्मेट ने क्रिकेट जगत में अपना दबदबा बना लिया जो कि आज तक कायम है।

Ad

इस फॉर्मेट में कई ऐसे मुकाबले रहे हैं जहां एक टीम ने ढेर सारे रन बनाए हों लेकिन कई ऐसे मुकाबले भी रहे हैं जिनमें दोनों टीमों ने बल्ले से एक-दूसरे को बराबर की टक्कर दी हो और उन मुक़ाबलों में ढेर सारे रन बने। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 T20I मुकाबलों की बात करेंगे जिनमें दोनों टीमों ने बल्ले से दमखम दिखाया और सामने वाली टीम के गेंदबाजों पर जमकर बरसे।

इन 3 T20I मुकाबलों में दोनों टीमों ने मिलाकर बनाये सबसे ज्यादा रन

#3 अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड (472)

अपनी शतकीय पारी के दौरान बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई
अपनी शतकीय पारी के दौरान बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई

23 फरवरी 2019 को अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन T20I मैचों की श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई के नाबाद 162 रनों की बदौलत आयरलैंड के सामने 20 ओवरों में मात्र 3 विकेट के नुकसान पर 278 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया जो कि T20I में अब तक किसी टीम के द्वारा एक पारी में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। जवाब में आयरलैंड की टीम ने भी बल्ले से काफी दमखम दिखाया और 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 194 रन बना डाले। आयरलैंड की तरफ से तत्कालीन कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने बेहतरीन 91 रनों की पारी खेली थी। इन दोनों टीमों ने बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाया और मैच में कुल 472 रन बने।

Ad

#2 न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (488)

जीत के बाद जश्न मनाते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आरोन फिंच और एलेक्स कैरी
जीत के बाद जश्न मनाते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आरोन फिंच और एलेक्स कैरी

2018 में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी त्रिकोणीय सीरीज़ के पांचवे T20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल के शानदार शतक की बदौलत 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 245 रन बनाकर लक्ष्य को सात गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। इस मुक़ाबले में कुल मिलाकर 488 रन बने थे।

Ad

#1 भारत बनाम वेस्टइंडीज (489)

अपनी शतकीय पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल
अपनी शतकीय पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल

27 अगस्त, 2016 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की T20I श्रृंखला के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सलामी बल्लेबाज एविन लुईस के शतक की बदौलत 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए। वेस्टइंडीज के द्वारा दिए गए 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम केएल राहुल के शतक और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के अर्धशतक के बावजूद लक्ष्य से 1 रन दूर रह गई और 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 244 रन ही बना सकी। लॉडरहिल में खेले गए इस ऐतिहासिक मुकाबले में कुल मिलाकर 489 रन बने थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications