Who will Target Bhuvneshwar Kumar in IPL Mega Auction: जैसे-जैसे समय गुजर रहा है, वैसे-वैसे ही आईपीएल मेगा ऑक्शन की तारीख करीब आती जा रही है। आईपीएल के 18वें एडिशन के लिए खिलाड़ियों का बाजार 24 और 25 नवंबर को सजने वाला है। इस मेगा ऑक्शन में देश-विदेश के कई स्टार खिलाड़ियों की फौज है जिस पर बोली लगने वाली है। इसमें भारतीय खिलाड़ियों में एक नाम भुवनेश्वर कुमार का भी शामिल है।भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिछले कई साल से सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, लेकिन इस बार उन्हें रिलीज कर दिया गया है। भुवी अब मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। कुछ ऐसी टीमें होंगी, जिन्हें इस दिग्गज गेंदबाज की जरूरत पड़ सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 टीमें जो भुवनेश्वर कुमार को कर सकती हैं टारगेट3. दिल्ली कैपिटल्सआईपीएल के अब तक के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स को एक भी बार सफलता हाथ नहीं लग सकी है। कैपिटल्स ने रिटेन खिलाड़ियों में ज्यादा बड़े नाम नहीं जोड़े हैं। जिसके बाद अब उनकी नजरें मेगा ऑक्शन में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को टारगेट करने पर होंगी। जिसमें वो भुवनेश्वर कुमार को हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं। ये तेज गेंदबाज काफी अनुभवी है जिसका फायदा दिल्ली कैपिटल्स की टीम उठाना चाहेगी।2. लखनऊ सुपरजायंट्सआईपीएल में पिछले 3 सीजन से खेल रही लखनऊ सुपरजायंट्स ने रिटेंशन को तो पूरा कर दिया है। जिसमें उन्होंने कई स्टार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिसके बाद अब वो मेगा ऑक्शन में अपनी टीम पूरी करने के लिए उतरेंगे। लखनऊ सुपरजायंट्स की नजरें इस ऑक्शन के दौरान भुवनेश्वर कुमार को टारगेट करने पर हो सकती है। लखनऊ के एकाना स्टेडियम से भुवी पूरी तरह से वाकिफ हैं, ऐसे में लखनऊ उन्हें अपने साथ करना चाहेगी।1.चेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल में सबसे फेवरेट टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स अपने रिटेन खिलाड़ियों के साथ अब मेगा ऑक्शन में उतरने को तैयार है। ये फ्रेंचाइजी इस बोली के दौरान कुछ खिलाड़ियों को खासतौर पर टारगेट कर सकती है। जिसमें भुवनेश्वर कुमार के नाम से इनकार नहीं किया जा सकता है। भुवी अपने करियर के बेस्ट टाइम में नहीं हैं। लेकिन जिस तरह के ये गेंदबाज हैं। उन्हें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में फायदा मिल सकता है। भुवी को सीएसके की टीम स्ट्राइक गेंदबाज के रूप में यूज करने के लिए शामिल कर सकती है।