Gulbadin Naib in IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वर्ल्ड क्रिकेट के कई खिलाड़ियों को अनसोल्ड रहना पड़ा है। ऑक्शन में निराशा का सामना करने वाले खिलाड़ियों में एक नाम अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी गुलबदीन नैब का भी है। इस अफगान स्टार खिलाड़ी को आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिल सका। लेकिन जिस तरह से ये खिलाड़ी इस वक्त दुबई में खेली जा रही इंटरनेशनल लीग टी20 में खेल रहे हैं, उसके बाद उन्हें इस लीग में रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर मौका मिलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।गुलबदीन नैब इस लीग में दुबई कैपिटल्स (दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी) की टीम से खेल रहे हैं, जहां उनके बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस लीग में वो अब तक खेले 11 मैचों में 47 की औसत और 158.64 की स्ट्राइक रेट से 376 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही नैब ने 11 विकेट भी झटके हैं। जिसके बाद वो आगामी आईपीएल में किसी टीम के साथ रिप्लेसमेंट के तौर पर दिख सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं वो 3 टीमें जिसमें ये अफगान स्टार खिलाड़ी परफेक्ट फिट होता। 3. लखनऊ सुपर जायंट्सआईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स इस बार कई नए चेहरों के साथ तैयार है। इस टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं और आईपीएल में भी खेलने को लेकर संशय की स्थिति है। लखनऊ की टीम के पास पेस ऑलराउंडर के ज्यादा विकल्प नहीं हैं। ऐसे में गुलबदीन नैब टीम के लिए अच्छा विकल्प साबित होते। 2. दिल्ली कैपिटल्सआईपीएल के इतिहास में अब तक खिताब से दूर रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार जबरदस्त नजर आ रही है। इस टीम में केएल राहुल से लेकर फाफ डू प्लेसी जैसे कई बड़े सितारे खेलते हुए नजर आएंगे। टीम में अक्षर पटेल जैसा स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी भी मौजूद है। लेकिन यहां उनके पास एक पेस ऑलराउंडर की कमी है। इस कमी को गुलबदीन नैब पूरा कर सकते थे। अगर वो इस टीम का हिस्सा होते तो प्लेइंग 11 में परफेक्ट फिट हो जाते।1. गुजरात टाइटंसआईपीएल 2022 में खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस की टीम इस बार शुभमन गिल की कप्तानी में कई नामी खिलाड़ियों से भरी है। गुजरात की टीम में गेंदबाज तो शानदार हैं। जिसमें मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा हैं। लेकिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में अफगानिस्तान के करीम जनत हैं। ऐसे में गुलबदीन नैब बेहतर होते क्योंकि ये अफगान खिलाड़ी ना सिर्फ अच्छी गेंदबाजी कर लेता है बल्कि बल्लेबाजी में भी माहिर है।