3 टीमें जिनके खिलाफ टीम इंडिया ने जीते हैं सबसे ज्यादा टेस्ट मैच

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Three - Source: Getty
भारतीय हडल के दौरान (Pc: Getty Images)

3 teams against which Team India has won the most Test matches: टेस्ट फॉर्मेट में इस समय टीम इंडिया नंबर 1 टीम है। हालांकि, शुरुआत में ऐसा नहीं था। टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच जून 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था। भारत को अपना पहला टेस्ट जीतने के लिए 20 साल का लम्बा इंतजार करना पड़ा था। मेन इन ब्लू ने अपनी पहली जीत 1952 इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में दर्ज की थी।

Ad

अब इस फॉर्मेट में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिलता है। कई टीमों के खिलाफ टीम इंडिया ने लगातार अच्छा प्रदर्शन भी किया है। इस आर्टिकल में हम उन 3 टीमों का जिक्र करेंगे, जिनके खिलाफ भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं।

इन 3 टीमों के खिलाफ भारतीय टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा टेस्ट मैच

3. वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच 1948 में खेला था। विंडीज के खिलाफ अब तक टीम इंडिया ने 100 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसने 23 मैचों में जीत हासिल की है। हालांकि, इस दौरान मेन इन ब्लू को 30 मैचों में शिकस्त भी झेलनी पड़ी है। वहीं, 47 मैच ड्रा हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का जीत प्रतिशत 23 है।

2. ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Pc: Getty Images)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Pc: Getty Images)

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 107 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 32 मैचों में जीत हासिल की है। इस दौरान कंगारुओं ने 45 मैचों में भारत को धूल चटाई है। वहीं, 29 मुकाबले ड्रा हुए हैं और 1 मैच टाई हुआ है। मेन इन ब्लू का ऑस्ट्रेलिया का विरुद्ध जीत प्रतिशत 29.90 है।

Ad

1. इंग्लैंड

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा मैच इंग्लैंड के खिलाफ जीते हैं। टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा मैच भी इसी टीम के विरुद्ध खेले हैं। दोनों टीमें अब तक टेस्ट फॉर्मेट में 136 मैचों में आमने-सामने हुई हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 35 मैचों में जीत हासिल करने में सफलता हासिल की। वहीं, इंग्लिश टीम 51 मैच जीतने में सफल रही, जबकि 5 मैच ड्रा हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भारत का जीत प्रतिशत 25.73 का रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications