Most Final Matches in Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में करीब 7 साल बाद वापसी करने में सफल रही। 2017 के बाद एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच तैयार है। जहां 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच ब्लॉकबस्टर मैच खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट में भारत और न्यूजीलैंड ने फिर से फाइनल में जगह बनायी।चैंपियंस ट्रॉफी का ये 9वां एडिशन है। जहां अब तक कई टीमों ने फाइनल तक का सफर तय किया है। इस टूर्नामेंट में कुछ टीमें ऐसी हैं जिन्होंने फाइनल में पहुंचने की हैट्रिक तक की है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 टीमें जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सबसे ज्यादा बार बनायी है जगह।3. वेस्टइंडीज- 3 बारवर्ल्ड क्रिकेट में अब धीरे-धीरे वेस्टइंडीज का नाम पिछड़ता जा रहा है। जो इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई तक नहीं कर सके। लेकिन विंडीज की टीम इस टूर्नामेंट के इतिहास में 3 फाइनल खेल चुके हैं। वेस्टइंडीज ने पहली बार 1998 में फाइनल खेला। जहां उन्हें दक्षिण अफ्रीका ने हरा दिया। इसके बाद 2004 में वो फिर से फाइनल में पहुंचे लेकिन वहां उन्होंने इंग्लैंड को मात दी। इसके बाद 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल खेला लेकिन हार का सामना किया।2. न्यूजीलैंड- 3 बारआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड का सफर भी बेहतरीन रहा है। कीवी टीम ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में कमाल का खेल दिखाया है। जहां वो इस बार फाइनल की हैट्रिक करने में कामयाब रही। न्यूजीलैंड ने पहली बार 2000 में फाइनल खेला और भारत को हराकर खिताब जीता। इसके बाद 2009 में वो फिर से फाइनल में पहुंचे। वहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार मिली। अब वो एक बार फिर से खिताबी जंग में 2025 में तैयार हैं।1. भारत- 5 बारभारतीय क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास काफी शानदार रहा है। टीम इंडिया ने इस मेगा इवेंट के इतिहास में एक बार फिर से फाइनल में जगह बनायी है। भारत का ये कुल मिलाकर 5वां फाइनल मैच होगा। जहां उन्होंने पहली बार 2000 के आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट का फाइनल खेला। वहां न्यूजीलैंड से हार मिली थी। इसके बाद 2002 में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची। उस वक्त श्रीलंका से खिताब शेयर किया। भारत ने 2013 में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता तो वहीं 2017 में पाकिस्तान से फाइनल में हार मिली। अब 2025 में फिर से फाइनल में पहुंची है।