3 टीम जिनके लिए IPL 2025 में परफेक्ट फिट हो सकते थे सैम कोंस्टास, भारतीय गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

Neeraj
Australia v India - Men
Australia v India - Men's 4th Test Match: Day 1 - Source: Getty

3 teams Sam Konstas would have been fit IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने पिछले कुछ महीनों से सनसनी मचा रखी है। घरेलू क्रिकेट में बहुत अधिक अनुभव नहीं रखने के बावजूद कोंस्टास ने रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज को अपना फैन बना लिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में ही उन्होंने अर्धशतक जड़ा। उनका यह अर्धशतक इसलिए भी काफी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि उन्होंने जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज की जमकर खबर ली। उनकी इस पारी को देखने के बाद अब लोगों के जेहन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर इस बल्लेबाज को इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में किसी टीम ने क्यों नहीं खरीदा। एक नजर डालते हैं उन तीन टीमों पर जिनमें कोंस्टास आराम से फिट हो जाते।

Ad

#3 लखनऊ सुपर जॉयंट्स

IPL के पिछले कुछ सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने काफी निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है, लेकिन अब तक चैंपियन नहीं बन सके हैं। इसी कारण टीम ने केएल राहुल को जाने दिया और ऋषभ पंत को लाकर बड़े बदलाव किए हैं। पंत को लाकर लखनऊ ने एक अच्छी टीम तो बना ली है, लेकिन अब भी उनके पास एक बेहतरीन विदेशी ओपनर की कमी दिख रही है।

Ad

फिलहाल कोंस्टास का फॉर्म जिस तरीके का है वह टीम के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते थे। युवा बल्लेबाज होने की वजह से लखनऊ उनमें निवेश कर सकती थी क्योंकि वह लंबे समय तक इस टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते थे।

#2 गुजरात टाइटंस

2022 में IPL जीतने वाली गुजरात टाइटंस के लिए पिछला सीजन भूलने लायक रहा था क्योंकि उन्हें केवल पांच ही जीत पूरे सीजन में मिली थी। पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन के पीछे मुख्य कारण अच्छी ओपनिंग साझेदारी नहीं हो पाना रहा था। टीम ने जोस बटलर को खरीदा है जिससे उनके पास एक अनुभवी ओपनर बल्लेबाज आ चुका है। हालांकि, उनके पास बटलर का कोई बैकअप मौजूद नहीं है। अगर कोंस्टास को टीम ने खरीदा होता तो उनके पास बटलर का एक अच्छा विकल्प रहता जो उनकी ही तरह तेजी से रन बनाने में माहिर हो।

#1 पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने इस बार की नीलामी में बहुत मजबूत टीम बनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन फिर भी वह प्रभसिमरन सिंह के जोड़ीदार के रूप में एक भरोसेमंद ओपनर लाने में सफल नहीं हो पाए। भले ही उनके पास जोश इंग्लिश हैं, लेकिन भारतीय विकेट पर उनके प्रदर्शन को लेकर बहुत सारे सवाल हैं। कोंस्टास इस टीम के लिए काफी बेहतरीन साबित हो सकते थे क्योंकि उनका अटैकिंग गेम काफी बेहतरीन है। इसके साथ ही पंजाब के हेडकोच रिकी पोंटिंग खुद कोंस्टास के खेलने के अंदाज के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उनके साथ काम करके और भी अच्छा कर सकते थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications