Most ODI Hundreds by Teams: वर्ल्ड क्रिकेट में इस वक्त इंटरनेशनल लेवल पर तीनों ही फॉर्मेट का जलवा नजर आ रहा है। जिसमें टेस्ट क्रिकेट के बाद वनडे फॉर्मेट का भी रोमांच अलग ही नजर आता है। टी20 फॉर्मेट को लेकर फैंस का रूझान भले ही कुछ ज्यादा दिखायी देता है। लेकिन वनडे फॉर्मेट का अपना ही एक खास क्रेज है। इस फॉर्मेट में एक से एक महान बल्लेबाज हुए हैं। जिन्होंने शतकों का अंबार लगाया है।भारत के सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग जैसे कई खिलाड़ियों ने वनडे में खूब शतक ठोके हैं। खिलाड़ियों में तो विराट कोहली शतकों के मामले में सबसे आगे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब तक वनडे इतिहास में किस टीम के खिलाड़ियों के द्वारा सबसे ज्यादा शतक लगाए गए हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं वो 3 टीमें जिनके द्वारा वनडे क्रिकेट इतिहास में ठोकी गई हैं सबसे ज्यादा सेंचुरी।3.पाकिस्तान- 229 शतकपाकिस्तान क्रिकेट टीम आज भले ही संघर्ष करती दिखाई दे रही है। लेकिन एक वक्त था जब इस टीम का वर्ल्ड क्रिकेट में बोलबाला रहता था। पाकिस्तान को वैसे तो बड़े दिग्गज गेंदबाजों के लिए जाना जाता है। लेकिन इसमें से कई ऐसे बल्लेबाज रहे हैं। जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान की तरफ से वनडे क्रिकेट में अब तक 984 मैचों में 229 शतक लगे हैं। उनकी तरफ से सईद अनवर ने सबसे ज्यादा 20 और बाबर आजम ने 19 शतक लगाए हैं।2.ऑस्ट्रेलिया- 252 शतकवर्ल्ड क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का लेवल अलग ही रहा है। कंगारू टीम ने वर्ल्ड क्रिकेट में अलग ही हुकुमत दिखायी है। ऑस्ट्रेलिया का व़नडे फॉर्मेट में जलवा रहा है। 6 बार की वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक से एक महान बल्लेबाज हुए हैं। इन बल्लेबाजों ने मिलकर 1011 मैचों में 252 शतक ठोके हैं। इसमें सबसे ज्यादा शतक रिकी पोंटिंग ने 30 जड़े हैं तो साथ ही मैथ्यू हेडन के नाम 18 शतक रहे हैं।1.भारत- 323 शतकवनडे क्रिकेट इतिहास में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों का जबरदस्त वर्चस्व रहा है। इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की तरफ से अब तक एक से एक महान बल्लेबाज मिले हैं। जहां इन सभी खिलाड़ियों ने मिलकर टीम इंडिया की तरफ से अब तक 323 शतक ठोके हैं। भारत ने अब तक कुल 1063 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें ये इतने शतक लगे हैं। जिसमें से विराट कोहली 51 शतक, सचिन तेंदुलकर 49 शतक लगा चुके हैं। यानी इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 100 शतक जड़े हैं।