3 टीमें जिन्होंने फॉलोऑन खेलते हुए बनाया सबसे बड़ा स्कोर; फिर भी मिली हार, टॉप पर टीम इंडिया का नाम

South Africa v Pakistan - 2nd Test - Source: Getty
South Africa v Pakistan - 2nd Test - Source: Getty

3 Teams Face Defeats in 450-plus Follow-on: टेस्ट फॉर्मेट को क्रिकेट के बाकी दोनों प्रारूपों में से सबसे अधिक कठिन माना जाता है। इसमें टीम के हर खिलाड़ी की योग्यता का कड़ा टेस्ट होता है। यही वजह है कि टेस्ट में मैच जीतना आसान नहीं रहता। टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए सबसे बुरा पल वो होता है, जब उसे फॉलोऑन खेलने को मिलता है। अगर इस दौरान टीम को हार का सामना करना पड़े, तो इससे शर्मनाक और क्या ही हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फॉलोऑन खेलते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी हार का सामना किया

Ad

3. 475 रन- श्रीलंका बनाम इंग्लैंड (चेस्टर ली स्ट्रीट, 2016)

2016 में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला गया था। मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 498 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जवाबी आरी में श्रीलंकाई टीम 101 रन पर ढेर हो गई और फॉलोऑन भी नहीं बचा सकी। इसके बाद श्रीलंका ने फॉलोऑन खेलते हुए 475 रन बनाए। इंग्लैंड को जीत के लिए 79 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।

2. 478 रन- पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (केपटाउन, 2025)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम आती है। केपटाउन में हुए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए रेयान रिकेल्टन की 259 रन की जबरदस्त पारी की मदद से 615 रन बनाए थे। जवबी पारी में शान मसूद की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम अपनी पहली पारी में 194 रन पर ढेर हो गई थी। फॉलोऑन खेलते हुए पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 478 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 58 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने बिना कोई विकेट खोए हासिल किया और 10 विकेट से मैच जीत लिया।

Ad

1. 510 रन- भारत बनाम इंग्लैंड (हेडिंग्ले, 1967)

1967 में भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले में खेला गया था, जिसमें भारत को 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 550/4 पर घोषित कर दी थी। जवाब में मेन इन ब्लू अपनी पहली पारी में 164 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद टीम इंडिया ने फॉलोऑन और 510 रन बनाए। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए अपनी दूसरी पारी में 125 रन बनाने थे, जिसे उनसे 4 विकेट खोकर चेज कर लिया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications