3 टीमें जो चैंपियंस ट्रॉफी में जीत चुकी हैं अभी तक सबसे ज्यादा मैच, भारत का रहा है दबदबा

Neeraj
England v India: Final - ICC Champions Trophy - Source: Getty
England v India: Final - ICC Champions Trophy - Source: Getty

3 teams with most wins in icc champions trophy: ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल होना है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन अब इसे हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा क्योंकि भारत ने पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद पहली बार खेली जानी है। अब तक इस टूर्नामेंट में बड़ी टीमों का बोलबाला रहा है। भारत ने भी इस टूर्नामेंट में काफी सफलता हासिल की है। इसी कड़ी में आइए एक नजर डालते हैं उन तीन टीमों पर जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक मैच जीते हैं।

Ad

#3 वेस्टइंडीज (13 जीत)

1998 में खेले गए पहले एडिशन के फाइनल में वेस्टइंडीज को हार मिली थी। इसके बाद 2004 में खेले गए चौथे एडिशन में उन्होंने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था। वेस्टइंडीज ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 24 मैच खेले हैं जिसमें से 13 में उन्हें जीत और 10 में हार मिली है। टूर्नामेंट में उनका एक मैच टाई भी रहा है।

#2 इंग्लैंड (14 जीत)

इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में दो बार फाइनल में जगह बनाई है और दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 2004 में उन्हें वेस्टइंडीज और 2013 में भारत ने फाइनल में हराया। गौरतलब है कि इन दोनों ही बार टूर्नामेंट का मेजबान इंग्लैंड ही थी और उसे अपने घर में ही खिताब से चूकना पड़ा।

इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट में अब तक 14 मैच जीते हैं। 2002 में संयुक्त विजेता रही श्रीलंका ने भी 14 ही मैच जीते हैं। हालांकि, इंग्लैंड ने केवल 25 मैच ही खेले हैं जबकि श्रीलंका ने टूर्नामेंट में उनसे अधिक 27 मैच खेले हैं। श्रीलंका के दो मैचों का परिणाम भी नहीं निकला है।

#1 भारत (18 जीत)

भारत ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक चार बार फाइनल खेला है। उन्होंने दूसरे और तीसरे एडिशन में लगातार फाइनल खेला था, लेकिन एक बार उपविजेता और एक बार संयुक्त विजेता रहे थे। इसके बाद भारत ने 2013 में फाइनल खेला और इस बार खिताब जीतने में भी सफल रहे। भारत ने 2017 में फिर से फाइनल में जगह बनाई, लेकिन अपने खिताब का बचाव नहीं कर सके।

भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 29 मुकाबले खेले हैं और उन्हें ही सबसे अधिक 18 जीत भी मिले हैं। भारत को अब तक आठ हार मिली है और उनके तीन मैचों का परिणाम नहीं निकला है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications