Most Wins in IPL history: क्रिकेट जगत में सबसे लोकप्रिय टी20 लीग में से एक आईपीएल का सफर 17 साल का पूरा हो चुका है और अब इस साल 18वां सीजन खेला जाएगा। इस मेगा टी20 लीग के इस साल के होने वाले एडिशन के शुरू होने में अब करीब 2 महीने का वक्त बचा है। टीमें इसके लिए तैयारी करने में जुट गई हैं। सभी टीमें एक बार फिर से चमचमाती हुई आईपीएल ट्रॉफी को अपने पाले में करना चाहेंगी।आईपीएल के इतिहास में कुछ ऐसी टीमें रही हैं, जिन्हें जबरदस्त सफलता हाथ लगी है। ऐसी कई टीमें हैं, जिन्होंने पूरी तरह से डोमिनेट किया है। इस लीग के अब तक के सफर में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों में कुछ टीमें काफी ज्यादा आगे रही हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 टीमें जिन्होंने आईपीएल के अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा मैचों में जीत हासिल की है।3.कोलकाता नाइट राइडर्स- 130 जीतआईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का इस लीग में जबरदस्त जलवा रहा है। डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर की टीम एक बार फिर से तैयार हैं। पर्पल आर्मी पहले ही सीजन से खेल रही है और इस टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है। किंग खान शाहरुख खान की स्वामित्व वाली ये टीम आईपीएल के इतिहास में तीसरी सबसे कामयाब टीम रही है। केकेआर ने अब तक 252 मैच खेले हैं। जिसमें उन्हें 130 मैचों में जीत मिली है, तो वहीं 117 मैच हारे हैं। उन्होंने 3 बार खिताब भी जीता।2.चेन्नई सुपर किंग्स- 138 जीतइंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे फेवरेट और सबसे बेहतरीन टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स का नाम शुमार रहा है। येलो जर्सी वाली इस टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवायी में लंबे समय तक खेलने वाली इस टीम ने 5 बार टाइटल अपने नाम किया है। फिलहाल सीएसके की कमान रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में है और इस टीम ने अब तक 239 मैचों में 138 मैच में जीत दर्ज की है और सिर्फ 98 मैच हारे हैं।1.मुंबई इंडियंस- 142 जीतआईपीएल के इतिहास की एक और सबसे बेहतरीन टीम रही मुंबई इंडियंस का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। मुंबई पलटन ने इस लीग में कमाल की सफलता हासिल करते हुए 5 ट्रॉफी जीतकर सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है। मुंबई इंडियंस ने इस लीग के अब तक के अपने सफर में 261 मैच खेले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 142 मैच जीते हैं, तो 115 मैच हारे हैं।