3 चीजें जो मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम को करने की है जरूरत, बन सकता है मैच पर दबदबा

Neeraj
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 26 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 26 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty

3 things India need to do on Day 2 of MCG test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन काफी धमाकेदार अंदाज में शुरू किया था। डेब्यू टेस्ट खेल रहे 19 साल के सैम कोंस्टास ने धुआंधार अर्धशतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पूरे सीरीज की सबसे अच्छी ओपनिंग साझेदारी कर डाली। ऑस्ट्रेलिया के टॉप-4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया जिसकी वजह से मैच में उनकी पकड़ अच्छी दिख रही थी, लेकिन फिर भारत ने लगातार विकेट लेकर पहले दिन को लगभग बराबरी का बनाया। ऑस्ट्रेलिया के 311 रनों के जवाब में भारत ने छह विकेट हासिल कर लिए हैं। आइए जानते हैं वह तीन चीजें जो भारत को दूसरे दिन अपना दबदबा बनाने के लिए करनी होगी।

Ad

#3.आकाश दीप को दीजिए नई गेंद

आकाशदीप के लिए ब्रिस्बेन टेस्ट जैसा रहा था कुछ वैसा ही इस टेस्ट का पहला दिन भी रहा। उन्होंने पूरी जान लगाकर बॉलिंग की, लेकिन विकेट हासिल करते-करते रह जा रहे थे। नई गेंद से गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिलने के बाद दूसरी नई गेंद आकाशदीप को सौंपी गई और उन्होंने एलेक्स कैरी का विकेट लेकर इस फैसले को सही साबित किया। दूसरे दिन की शुरुआत में भारत को नई गेंद आकाशदीप को ही देनी चाहिए। जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर वह ऑस्ट्रेलिया के बचे हुए चार विकेट जल्दी निकाल सकते हैं।

#2.स्टीव स्मिथ को जमने मत दीजिए

स्टीव स्मिथ की पारी थोड़ी अजीबोगरीब रही क्योंकि कुछ मौकों पर वह काफी शानदार दिखाई दे रहे थे तो वहीं कई मौकों पर ऐसा लग रहा था कि वह पूरी तरीके से सेट नहीं हैं। जब स्मिथ का बल्ला अच्छे से चलने लगा तो दिन का खेल खत्म होने के काफी करीब था और शायद यह भारत के लिए फायदेमंद रहा।

Ad

अब दूसरे दिन स्मिथ को फिर से शुरुआत करनी होगी और बिना अच्छी तरीके से सेटल हुए वह गेंदबाजों पर आक्रमण नहीं करेंगे। भारत को बस यहीं पर मौका तलाशने की जरूरत होगी। अंदर आती गेंद पर उन्हें मुश्किल में देखा गया है तो तेज गेंदबाजों को शुरुआत में उनके स्टंप पर निशाना साधना होगा।

#1.स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की तरह करनी होगी बल्लेबाजी

मेलबर्न की पिच पर भले ही घास दिखाई दे रही है, लेकिन यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। हालांकि, पहले दिन यह भी देखने को मिला है कि पिच में दोहरी गति है। उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी के विकेट को ही देखा जाए जहां पर गेंद गिरने के बाद उस गति से बल्लेबाजों तक नहीं पहुंची। अगर भारतीय टीम ने कोंस्टास की तरह आक्रमण करने की कोशिश की तो इस चक्कर में वह अपने विकेट भी गंवा सकते हैं। स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने इस पिच पर बल्लेबाजी करने का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है और भारतीय बल्लेबाजों को भी उनकी तरह ही बल्लेबाजी करने की कोशिश करनी होगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications