3 चीजें जो टीम इंडिया को Champions Trophy से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में करने की है जरूरत

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Photo Credit_Getty)
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Photo Credit_Getty)

Indian Team should Experiment these things : भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बहुत ही अहम सीरीज के लिए तैयार है। टीम इंडिया गुरुवार 6 फरवरी से घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत करने जा रही है। पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए इस वनडे सीरीज के बहुत मायने हैं।

Ad

रोहित शर्मा एंड कंपनी को चैंपियंस ट्रॉफी में प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वो इस टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज में एक अच्छी तैयारी के साथ उतरेगी। टीम इंडिया पहला मैच नागपुर में खेलेगी। इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम के लिए कुछ ऐसी चीजें होंगी जो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले करने की जरूरत होगी। तो चलिए आपको बताते हैं वो कौन सी 3 चीजें हैं जो टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे सीरीज में हर हाल में करने की जरूरत होगी।

Ad

3.जसप्रीत बुमराह का बैकअप तैयार करना

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में चुना गया है। लेकिन वो इस वक्त चोट से जूझ रहे हैं। बुमराह टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा नहीं है और माना जा रहा है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी से भी दूर रह सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया को किसी भी सूरत में बुमराह का बैकअप तैयार करने की जरूरत होगी। वो इस वनडे सीरीज में किया जा सकता है।

2.यशस्वी जायसवाल को ओपनर के तौर पर आजमाना

टीम इंडिया में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यशस्वी जायसवाल को तीसरे ओपनर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। इतना तो तय नजर आ रहा है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही टीम के लिए पारी की शुरुआत करते दिखायी देंगे। लेकिन अगर चैंपियंस ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल की जरूरत पड़ी तो उन्हें कुछ मैच का अनुभव होना बनता है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में यशस्वी को आजमाना सही रहेगा।

1. ऋषभ पंत को वनडे में आजमाना

भारत के लिए इंग्लैंड वनडे सीरीज हो या चैंपियंस ट्रॉफी सबसे बड़ा सिर दर्द विकेटकीपर का सेलेक्शन होगा। टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों को चुना गया है। केएल राहुल का चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया में पलड़ा भारी दिख रहा है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ऋषभ पंत को आजमाया जाना चाहिए। क्योंकि अगर राहुल चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलने पर ना चले या फिर उन्हें मौका ही नहीं दिया जाता है तो पंत को उससे पहले परखने का इंग्लैंड सीरीज अच्छा मौका होगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications