3 मौके जब धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया ट्रोलर्स की लगाई क्लास, युजवेंद्र चहल से जुड़ा मामला भी है शामिल

धनश्री वर्मा
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तस्वीर (photo credit: instagram/dhanashree9)

Dhanashree Verma hits back on trollers: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। धनश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, या यूं कहें कि वह सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। धनश्री वर्मा के सोशल मीडिया पर लाखों फैंस हैं, जो उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ करते हैं। हालांकि, इस बात में कोई दो राय नहीं है कि उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जाता है।

Ad

फैंस उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी कुछ भी टिप्पणी कर देते हैं, खासकर जब से यह खबर आई है कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक हो सकता है। इसके बाद धनश्री को जमकर ट्रोल किया गया है। हालांकि, ट्रोलर्स को भी धनश्री ने कई बार खरी-खोटी सुनाई है। इसी कड़ी में हम आपको उन 3 मौकों के बारे में बताएंगे जब धनश्री वर्मा ने ट्रोलर्स को लताड़ा।

3 मौके जब धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया ट्रोलर्स की लगाई क्लास

3. प्रतीक उतेकर वाले मामले पर धनश्री वर्मा ने ट्रोलर्स को सुनाई थी खरी-खोटी

कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर ने धनश्री वर्मा के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी। चर्चा थी कि धनश्री वर्मा और प्रतीक उतेकर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसके बाद धनश्री वर्मा को जमकर ट्रोल किया गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, 17 मार्च 2024 को धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था "पहले पूछना और इंसान बनना, फिर कुछ फैसले या राय सामने रखना इतना आसान है। मैं कभी भी ट्रोल या मीम्स से प्रभावित नहीं हुई हूं, क्योंकि मुझे इसे नजरअंदाज करने या जोर से हंसने की परिपक्वता थी, जब तक यह हाल ही में ट्रोलिंग नहीं हुई थी। इस बार इस ट्रोलिंग से मेरे साथ- साथ मेरा परिवार भी प्रभावित हुआ है।

Ad

2. तलाक की खबरों के बीच धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी

2025 की शुरुआत में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते को लेकर खबरें आई थीं कि दोनों का तलाक हो सकता है। इसके बाद धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं। तलाक की अफवाहों के बीच, उन्होंने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रोलर्स को जवाब दिया था। उन्होंने स्टोरी में लिखा था "पिछले कुछ दिन मेरे परिवार और मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से कठिन रहे हैं। जो बात वास्तव में परेशान करने वाली है, वह यह है कि बिना चेक किए किसी भी बात को मेरे खिलाफ लिखा जा रहा है और नफरत फैलाने वाले लोग ट्रोल करके मेरी इमेज को खराब कर रहे हैं। मैंने अपना नाम और ईमानदारी बनाने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत की है। मेरी चुप्पी कमजोरी की निशानी नहीं है, बल्कि यह ताकत की निशानी है। जबकि सोशल मीडिया पर नकारात्मकता आसानी से फैलाई जा सकती है, दूसरों को ऊपर उठाने के लिए साहस और करुणा की आवश्यकता होती है।"

1. धनश्री वर्मा ने कहा था कि जज करना बंद करें

अगस्त महीने में धनश्री वर्मा काफी समय तक सोशल मीडिया पर इनएक्टिव नजर आई थीं, जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा: "कुछ लोगों की वजह से मुझे अच्छा नहीं लग रहा था। मुझे जज करना बंद करें, जिसका मेरे जीवन पर गलत असर पड़ता है।" इसके बाद उन्होंने एक पोस्ट पर भी इस स्थिति को स्पष्ट किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications