Virat Kohli and Anushkar Sharma couple goals: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली आज यानी (5 नवंबर) को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। भले ही विराट कोहली इस समय फॉर्म में नहीं चल रहे हैं, लेकिन उन पारियों को कौन भूल सकता है, जब कोहली ने जमकर रनों की बारिश की थी। आज के खास मौके पर हर कोई उनको जन्मदिन की बधाई दे रहा है। क्रिकेट जगत से लेकर फैंस तक, हर कोई सोशल मीडिया के जरिए विराट कोहली को बर्थडे विश कर रहा है। वहीं कोहली की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो जब भी फेवरेट कपल की बात होती हैं तो फैंस की जुबां उनका और अनुष्का शर्मा का नाम सबसे पहले आता है। विराट और अनुष्का दोनों बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लोगों के फेवरेट कपल की लिस्ट में से एक हैं। विराट और अनुष्का की शादी 2017 में हुई थी। ये दोनों एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि अनुष्का और विराट एक-दूसरे के सबसे बड़े चीयरलीडर्स हैं, हमेशा एक- दूसरे को सपोर्ट करते हैं।आइये नजर डालते हैं उन 3 मौकों पर जब इन दोनों ने खुद को साबित किया परफेक्ट कपल3.भारत की टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी ट्रॉफी जीत के विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के लिए एक खास पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। विराट ने अपनी और अनुष्का की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था कि मेरे प्यार, तुम्हारे बिना इनमें से कुछ भी संभव नहीं होगा। आप मुझे विनम्र और जमीन से जुड़े हुए रखते हैं और आप हमेशा पूरी ईमानदारी के साथ कहते हैं कि यह कैसा है। मैं आपके लिए इससे अधिक आभारी नहीं हो सकता। यह जीत जितनी मेरी है उतनी ही आपकी भी है। धन्यवाद और मैं आपके होने के लिए आपसे प्यार करता हूं। View this post on Instagram Instagram Post2. टी20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली के कई वीडियो वायरल हुआ थे, मैच के बाद विराट को अनुष्का और बच्चों के साथ एक वीडियो कॉल पर भी देखा गया था। कैसे वह अपने बच्चों और अनुष्का पर प्यार जता रहे थे। विराट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था। View this post on Instagram Instagram Post1.अनुष्का और विराट का एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था जिसमें यह कपल एक पंजाबी गाने पर थिरकता हुआ नजर आया था। इस वीडियो से साफ जाहिर होता है कि विराट और अनुष्का के बीच कमाल का तालमेल है। View this post on Instagram Instagram Post