दक्षिण अफ्रीका की वुमेंस टीम पर भी लगा 'चोकर्स' का टैग, पिछले दो साल में इन 3 फाइनल में मिली हार; चैंपियन बनने का सपना रह गया अधूरा

दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)
दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)

South Africa Team World Cup Final Loss: क्रिकेट गलियारों में सबसे बड़ी दुर्भाग्यशाली टीम की बात करें तो फैंस के जेहन में एक ही नाम आएगा और वो है दक्षिण अफ्रीका। बात दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में पुरुष टीम की करें या महिला टीम की। जहां इस देश की क्रिकेट टीम को अक्सर ही आखिरी पलों में लड़खड़ाते हुए देखा गया है।

Ad

वैसे तो दक्षिण अफ्रीका पुरुष टीम का हमेशा ही बड़े मोमेंट पर दिल टूटा है। लेकिन प्रोटियाज की पुरुष टीम ही नहीं बल्कि महिला टीम के लिए भी पिछले कुछ साल वैसे ही रहे हैं। येलो एंड ग्रीन आर्मी की महिला टीम को आईसीसी के बड़े इवेंट में फाइनल में फिसलते हुए पिछले कुछ सालों में कई पल देखने को मिल गए हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं 3 बड़े मौके जब दक्षिण अफ्रीका वुमेंस टीम का वर्ल्ड कप जीतने का टूटा सपना, जहां उन्हें फाइनल में मिली हार।

Ad

3.महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023

दक्षिण अफ्रीका पुरुष क्रिकेट टीम के लिए 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार मिली थी। लेकिन वहीं प्रोटियाज महिला क्रिकेट टीम को इस साल टी20 वर्ल्ड कप के किनारे पर आकर ट्रॉफी हाथ से निकल गई थी। अपने ही देश में हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीकन महिला टीम ने कमाल का प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनायी। लेकिन यहां पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया से 19 रन से हार का सामना करना पड़ा और उनका खिताब जीतने का सपना टूट गया।

2.महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के लिए 2024 भी काफी शानदार रहा। एक के बाद एक तमाम टीमों को मात देकर खिताबी जंग में अपना नाम सुनिश्चित किया। यूएई में खेले गए इस महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। यहां दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 158 रन के स्कोर पर ही रोक लिया था। लेकिन इस कम स्कोर को भी साउथ अफ्रीका हासिल नहीं कर सकी और 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बना सकी और मैच को 32 रन से गंवा दिया।

1.अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025

विश्व क्रिकेट में चोकर्स का धब्बा अपने नाम के साथ लगा चुकी दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के लिए एक और अपसेट आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में देखने को मिला। जहां इस देश की यूथ महिला क्रिकेट टीम को भारतीय यूथ महिला क्रिकेट टीम ने हरा दिया। मलेशिया में खेले गए इस फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 महिला टीम सिर्फ 82 रन बना सकी और इस टारगेट को टीम इंडिया की अंडर-19 महिला टीम ने 1 विकेट खोकर ही हासिल कर उनका फिर से सपना तोड़ दिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications