3 अनकैप्ड खिलाड़ी जिन्हें IPL 2025 के लिए ना रिटेन करना हो सकती है बड़ी भूल 

Delhi Capitals vs Rajasthan Royals - 2024 Indian Premier League - Source: Getty
Delhi Capitals vs Rajasthan Royals - 2024 Indian Premier League - Source: Getty

IPL 2025 Retentions: आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन फाइनल करने की डेडलाइन आज (31 अक्टूबर से) शाम 5 बजे तक है। इसके बाद, किसी भी फ्रेंचाइजी को कुछ भी बदलाव करने का मौका नहीं मिलेगा और उन्होंने जो लिस्ट सौंपी होगी, वही खिलाड़ी रिटेन माने जाएंगे। इसी वजह से सभी फ्रेंचाइजी काफी ज्यादा ही माथापच्ची में लगी हुई हैं ताकि उनसे रिटेन के चयन में गलती ना हो। रिटेंशन के बीच ज्यादातर फोकस कुछ बड़े खिलाड़ियों पर ज्यादा ही है लेकिन अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

Ad

इस लीग में अनकैप्ड खिलाड़ियों ने हमेशा ही अहम भूमिका निभाई है। इसका हालिया उदाहरण 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले हर्षित राणा हैं। इसी वजह से कुछ फ्रेंचाइजी अनकैप्ड स्लॉट में भी खिलाड़ियों को रिटेन करने पर विचार कर रही हैं। इसी के मद्देनजर हम 3 ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें ना रिटेन करना एक भी भूल हो सकती है।

3. नेहाल वढेरा

पंजाब के बाएं हाथ के बल्लेबाज नेहाल वढेरा पिछले दो सीजन से मुंबई इंडियंस के साथ हैं। उन्होंने 16 पारियों में 140 के स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए हैं और इस दौरान दो अर्धशतक भी जड़े हैं। नेहाल लीग में दिखा चुके हैं कि अगर उन्हें नियमित मौके मिले तो वह अपनी बल्लेबाजी से बीच के ओवरों में जबरदस्त बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में नेहाल को रिटेन ना करना मुंबई के लिए बड़ी गलती हो सकती है, क्योंकि वह अभी काफी युवा हैं और कुछ अन्य फ्रेंचाइजी की नजरें उनके ऊपर जरूर होंगी।

2. रसिख सलाम

जम्मू एंड कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले तेज गेंदबाज रसिख सलाम ने आईपीएल 2024 में काफी प्रभावित किया और दिखाया कि उनके अंदर भी दमखम है। रसिख ने पावरप्ले के साथ-साथ आखिरी के ओवर्स में भी अच्छी गेंदबाजी की। वहीं हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इसके बावजूद उनका नाम दिल्ली कैपिटल्स की रिटेंशन लिस्ट में तय नहीं है। दिल्ली लिए युवा तेज गेंदबाज के रूप में रसिख एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं लेकिन अगर टीम उन्हें रिटेन नही करती है तो निश्चित रूप से फिर दूसरी टीमें उनकर ऊपर नजर लगाए होंगी।

1. रमनदीप सिंह

पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रमनदीप सिंह को आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मौका दिया था। रमनदीप को एक पूर्वं क्रिकेटर कहा जाए तो गलत नहीं होगा, क्योंकि वह तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करने में माहिर हैं, साथ ही एक जबरदस्त फील्डर भी हैं। हालांकि, केकेआर की रिटेंशन लिस्ट में अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रमनदीप का नाम तय नहीं माना जा रहा है। रमनदीप जैसे खिलाड़ी के लिए निश्चित रूप से काफी तगड़ी बोली लग सकती है। ऐसे में केकेआर को उन्हें न रिटेन करना एक गलती साबित हो सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications