आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ( ICC T20 World Cup) के लिए लगभग तमाम बड़ी टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। 8 सितम्बर को बीसीसीआई ने भी इस बड़े इवेंट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया। टीम के ऐलान होने के बाद स्क्वॉड में कई चौंकाने वाले खिलाड़ियों का नाम शामिल था, वहीं कुछ बड़े खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता भी दिखाया गया था। चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम के अलावा 3 रिज़र्व खिलाड़ियों का भी चयन किया है। इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का मेंटर बनाया गया है।The Squad is Out! 🙌What do you make of #TeamIndia for ICC Men's T20 World Cup❓ pic.twitter.com/1ySvJsvbLw— BCCI (@BCCI) September 8, 2021भारत के स्क्वॉड पर नजर डाले तो रविचंद्रन अश्विन की चार साल बाद वापसी हुयी है। उन्हें वॉशिगंटन सुंदर की इंजरी की वजह से मौका मिला है। टीम में कुछ ही खिलाड़ियों को लेकर माथापच्ची थी क्योंकि मुख्य खिलाड़ियों के बारे में सभी को पहले से ही पता था। हालांकि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को मौका नहीं मिला है। चहल की जगह राहुल चाहर को शामिल किया गया है। इसके अलावा शिखर धवन को भी नहीं चुना गया है। धवन श्रीलंका दौरे पर टी20 कप्तान थे लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 3 अनलकी खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें टी20 विश्व स्क्वॉड में जगह नहीं मिली।3 अनलकी भारतीय खिलाड़ी जिन्हें टी20 विश्व कप स्क्वॉड में नहीं चुना गया #3 क्रुणाल पांड्याक्रुणाल पांड्या हाल ही में भारत के लिए खेलते हुए नजर आये थेमुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के टी20 विश्व कप में चुने जाने की उम्मीद थी और उन्होंने भी हाल ही में खुद को इस चुनौती के लिए तैयार बताया था। हालांकि जब स्क्वॉड की घोषणा हुयी तो इस ऑलराउंडर का नाम नहीं था। क्रुणाल पिछले कुछ समय से भारत के लिए टी20 में लगातार खेल रहे थे और उम्मीद थी की जडेजा के बैकअप के तौर पर इन्हें शामिल किया जायेगा। हालांकि चयनकर्ताओं ने क्रुणाल की जगह अक्षर पटेल पर विश्वास दिखाया और उन्हें स्क्वॉड में जगह दी।