3 भारतीय खिलाड़ी जो T20I में विराट, रोहित और जडेजा की जगह ले सकते हैं

विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया है
विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया है

3 players who can replace Virat Kohli, Rohit Sharma, Ravindra Jadeja: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का टाइटल जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था। इनके संन्यास के फैसले ने सभी को चौंका दिया था।

Ad

हालांकि, उम्र के जिस पड़ाव पर ये तीनों दिग्गज हैं उसे देखते हुए इनका ये फैसला काफी हद तक सही भी लगता है। अब युवाओं के लिए आगे बढ़ने और इन तीनों क्रिकेटरों की जगह लेने का समय आ गया है। विराट, रोहित और जडेजा एक दशक से अधिक समय तक भारत की टी20 टीम का हिस्सा रहे।

इस आर्टिकल में हम उन 3 युवा भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिक्र करेंगे, जो टी20 इंटरनेशनल में इन अनुभवी खिलाड़ियों की जगह ले सकते हैं।

ये हैं वो 3 युवा भारतीय खिलाड़ी जो T20I में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा की जगह ले सकते हैं

3. अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा को आईपीएल 2024 में जलवा बिखेरने के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने शतकीय पारी खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने आगमन का जबरदस्त तरीके से ऐलान किया।

उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देखकर फैंस को रोहित शर्मा की याद आ गई। बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने सीरीज में 124 रन बनाए और गेंदबाजी में दो विकेट भी हासिल किए थे। भविष्य में एक बड़ा खिलाड़ी बनने के अभिषेक में सभी गुण हैं।

2. रिंकू सिंह

India v Australia - T20I Series: Game 3
India v Australia - T20I Series: Game 3

आईपीएल 2023 में यश दयाल के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के लगाने के बाद से रिंकू सिंह को दिन बदल गए। वर्तमान में उनकी गिनती टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट फिनिशर के तौर पर होती है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 15 पारियों में 83.20 की लाजवाब औसत से 416 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। रिंकू के पास मुश्किल परिस्थितियों में तेज गति से रन बनाने की काबिलियत है। इसके अलावा वह एक बेहतरीन फील्डर भी हैं।

Ad

1. वॉशिंगटन सुंदर

वॉशिंगटन सुंदर को रविंद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। वह मध्यक्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा सधी हुई गेंदबाजी भी उनकी ताकत है। सुंदर पावरप्ले में कसी हुई गेंदबाजी करने के साथ विकेट भी चटकाते हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से सुंदर प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications