IPL 2025 : 3 युवा खिलाड़ी जिन्हें रिटेन करके उनकी टीमों ने कर दी बड़ी गलती, विकेटकीपर बल्लेबाज भी शामिल 

Neeraj
रिटेंशन लिस्ट हो गई है जारी (Photo Credit- IPLT20.COM)
IPL 2025 की रिटेंशन लिस्ट हो गई है जारी (Photo Credit- IPLT20.COM)

3 IPL 2025 Retention teams may regret: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में बीते गुरुवार को सभी टीमों ने रिटेंशन लिस्ट जारी की है। इसमें सबने बताया है कि नीलामी से पहले वे किन खिलाड़ियों को अपने साथ रख रही हैं। टीमों को अधिकतम छह खिलाड़ी रिटेन करने थे जिनमें एक अनकैप्ड का होना अनिवार्य था। जिन टीमों ने सभी छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है उनके 120 में से 75 करोड़ रूपये खर्च हो चुके हैं। एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्हें रिटेन करके टीमों ने बड़ी गलती कर दी।

Ad

#3 शशांक सिंह

पिछले सीजन पंजाब किंग्स के लिए खतरनाक बल्लेबाजी करने वाले शशांक सिंह को रिटेन किया गया है। 32 साल के शशांक अनकैप्ड हैं और उन्हें रिटेन करने के लिए फ्रेंचाइजी को अधिक पैसे नहीं खर्च करने पड़े होंगे। पिछले सीजन उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद से उन्होंने अधिक क्रिकेट नहीं खेली है।

Ad

शशांक के साथ ही आशुतोष शर्मा ने भी पिछले सीजन काफी प्रभावित किया था। आशुतोष की उम्र भी 26 साल ही है और घरेलू टी-20 में उनके आंकड़े भी शशांक से बेहतर हैं। शशांक ने पिछले सीजन जो किया वैसा दौर हर खिलाड़ी के करियर में एक बार आता ही है। हालांकि, उनके करियर को देखा जाए तो लगातार वैसा कर पाना मुश्किल ही दिखता है।

#2 ध्रुव जुरेल

विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को रिटेन करना राजस्थान के लिए बड़ी गलती हो सकती है। इसके कई कारण हैं। सबसे पहला कारण है जुरेल का बल्लेबाजी क्रम जो अक्सर टॉप ऑर्डर में रहता है। घरेलू टी-20 में वह टॉप ऑर्डर में खेलते हैं और साथ ही उनके आंकड़े बहुत प्रभावी नहीं दिखते। राजस्थान ने उन्हें फिनिशर के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश की है, लेकिन जुरेल स्थापित फिनिशर नहीं हैं। IPL जैसी लीग में 11 करोड़ रूपये में जुरेल से कहीं अनुभवी और स्थापित फिनिशर्स उन्हें मिल सकते थे।

#1 मयंक यादव

मयंक यादव की गेंदबाजी तो काफी प्रभावशाली है, लेकिन उनका लगातार चोटिल होना सबसे बड़ा सिरदर्द है। पिछले सीजन IPL में अपनी गति के कारण चर्चा में आए मयंक रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे। हालांकि, उनकी खुशी अधिक दिन नहीं टिकी और चोट के कारण वह केवल चार ही मैच खेल पाए। लंबे समय तक चोट के कारण बाहर रहने के बाद पिछले महीने उन्होंने भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अब वह फिर चोटिल हो गए हैं और लगभग तीन महीने मैदान से दूर रहेंगे। जब तक उनकी वापसी होगी तब तक IPL करीब आ चुका होगा और इस बात की कोई गारंटी नहीं होगी कि 11 करोड़ में रिटेन किए गए मयंक पूरा सीजन खेलेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications