भारत और न्यूजीलैंडके बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला आज से साउथैम्पटन में शुरू होना था लेकिन बारिश की वजह से अभी तक टॉस भी नहीं हुआ है। इस फाइनल मुकाबले में खेलते ही भारतीय टीम के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो जायेगी। वो खास उपलब्धि ये है कि भारत इस फाइनल में खेलने के साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट के अलग-अलग प्रारूपों के पहले संस्करण में फाइनल खेलने वाली पहली टीम बन जायेगी। भारत इससे पहले 2007 में टी20 विश्व कप के पहले संस्करण में फाइनल में पहुंचा था और अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में भी फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम अपनी चुनौती पेश करेगी।यह भी पढ़ें: 3 भारतीय गेंदबाज जो न्यूजीलैंड को WTC जीतने से रोक सकते हैंआईसीसी टूर्नामेंट हर देश के लिए बहुत खास होते हैं और इन्हें जीतने के लिए सभी टीमें पूरा दमखम लगा देती हैं। इन टूर्नामेंट में ज्यादातर देश अनुभवी खिलाड़ियों को मौका देते हैं लेकिन भारत ने हमेशा से ही आईसीसी टूर्नामेंट में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौके दिए हैं। ऐसे में कई युवा खिलाड़ी रहे, जो बहुत ही कम उम्र में आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल खेलने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 सबसे युवा भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में खेला है। ICC टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम के लिए खेलने वाले 3 सबसे युवा खिलाड़ी#3 शुभमन गिल (21 साल, 283 दिन) View this post on Instagram A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उद्घाटन आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह प्राप्त की है। गिल इस भारतीय टीम में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। काफी लोगों को मयंक अग्रवाल के खेलने की उम्मीद थी लेकिन कप्तान विराट कोहली ने इस युवा बल्लेबाज पर ही अपना भरोसा दिखाया और उन्हें फाइनल मुकाबले के लिए अंतिम ग्यारह में शामिल किया। गिल का इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन था लेकिन उससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में अच्छा किया था और इसी वजह से उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में खिलाया गया है।