4 एशियाई कप्तान जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका में जड़ा टेस्ट शतक, दो भारतीय लिस्ट का हिस्सा 

विराट कोहली और शान मसूद
विराट कोहली और शान मसूद

4 Asian Captains Who Hit Test Hundred in South Africa: किसी भी टीम के कप्तान के लिए वो पल बेहद खास रहता है, जब वो विदेशी धरती पर जाकर शतक बनता है। SENA में एशिया के बल्लेबाजों को टेस्ट फॉर्मेट में रन बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि वहां पिचों पर ज्यादा उछाल और स्विंग देखने को मिलती है। इसी के साथ वहां का मौसम भी एशिया के खिलाड़ियों का साथ नहीं देता।

Ad

हालांकि, इसके बावजूद एशिया के प्लेयर्स का रिकॉर्ड SENA में काफी अच्छा रहा है। इस आर्टिकल में हम आपको उन 4 एशियाई कप्तानों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक लगाया है।

4. शान मसूद (केपटाउन, 2025)

इस लिस्ट में अब पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद भी शामिल हो गए हैं। मसूद ने ये कारनामा दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान करके दिखाया। पाकिस्तान की दूसरी पारी में मसूद 102 बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। अपनी इस पारी में वह 14 चौके लगा चुके हैं। उनसे पहले पाकिस्तान का कोई भी कप्तान दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक नहीं लगाया पाया था।

3. दिमुथ करुणारत्ने (जोहानसबर्ग, 2021)

दिमुथ करुणारत्ने ने ये कारनामे को 2021 में जोहानसबर्ग में खेले गए टेस्ट में करके दिखाया था। इस मैच में दूसरी पारी में करुणारत्ने ने कमाल की बैटिंग करते हुए 128 गेंदों पर 103 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में करुणारत्ने ने 19 चौके लगाए थे। हालांकि, उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई थी। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा था।

2. विराट कोहली (सेंचुरियन, 2018)

2018 में भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। दोनों टीमों एक बीच दूसरा टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला गया था। भारतीय टीम की पहली पारी में विराट कोहली जबरदस्त लय में नजर आए थे और उन्होंने 217 गेंदों पर 153 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके आए थे। कोहली की ये पारी टीम को हार से नहीं बचा पाई थी।

1. सचिन तेंदुलकर (केपटाउन, 1997)

दक्षिण अफ्रीका में बतौर एशियाई कप्तान टेस्ट शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर के बल्ले से ये शतक 1997 में केपटाउन में खेले गए मुकाबले में आया था। दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 254 गेंदों का सामना करते हुए 169 रन की पारी खेली थी। तेंदुलकर ने ये रन 26 चौकों की मदद से बनाए थे। इस मैच को प्रोटियाज टीम 282 रन से जीती थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications