4 बड़ी टीम जो टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से होंगी बाहर! डिफेंडिंग चैंपियन पर लटकी तलवार

टी20 वर्ल्ड कप में टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है
टी20 वर्ल्ड कप में टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है

4 Teams who can be out of the tournament after the group stage: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का नौवां संस्करण बाकी पिछले संस्करणों से काफी अलग है, क्योंकि इस बार ख़िताब जीतने की रेस में 20 टीमें शामिल हैं। अनुभव के लिहाज से छोटी टीमें बड़ी टीमों को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं, जिसके चलते कुछ प्रमुख टीमों के ऊपर ग्रुप स्टेज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़ी टीमों का जिक्र करेंगे जिनके ऊपर ग्रुप स्टेज से बाहर होने का खतरा बना हुआ है।

Ad

ये हैं वो 4 बड़ी टीमें जो ग्रुप स्टेज से बाहर हो सकती हैं

4. श्रीलंका

श्रीलंका क्रिकेट टीम
श्रीलंका क्रिकेट टीम

2014 में टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने वाली श्रीलंकाई टीम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। मौजूदा सीजन में श्रीलंका को ग्रुप डी में रखा गया है, जिसमें उसके अलावा दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल हैं। दक्षिण अफ्रीका पहले ही सुपर 8 में क्वालीफाई कर चुकी हैं। ऐसे में इस ग्रुप से अब सिर्फ एक टीम और दूसरे चरण में पहुंचेगी।

Ad

श्रीलंका को अब तक खेले 3 में से दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि उसका एक मैच रद्द हो गया था। श्रीलंकाई टीम अपने ग्रुप में सबसे आखिरी पायदान पर है। अब उसके अपना आखिरी मैच नीदरलैंड्स से खेलना है और अगर श्रीलंका इसमें जीत दर्ज करती है, तो भी उसको तीन ही अंक होंगे। दूसरी तरफ, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स के 2-2 मैच बाकी हैं।

3. न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी विकेट गिरने का जश्न मनाते हुए
न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी विकेट गिरने का जश्न मनाते हुए

केन विलियमसन की अगुवाई में न्यूजीलैंड टीम अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से टूर्नामेंट में उतरी है। लेकिन उसे अपने पहले ही मैच में अफगानिस्तान के हाथों 84 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। अब कीवी टीम को सुपर 8 में पहुंचने के लिए अपने बाकी तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। वहीं, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज को क्वालीफाई करने के लिए अब सिर्फ 1-1 मैच और जीतना है।

Ad

2. पाकिस्तान

बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम के लिए अब तक यह टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा है। दो मैच लगातार हारने के बाद पाकिस्तान को तीसरे मैच में कनाडा के खिलाफ जीत नसीब हुई थी। अब पाकिस्तान को सुपर 8 में क्वालीफाई करने के लिए अपने आखिरी मैच में आयरलैंड को हराना होगा। इसके बाद दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।

1. इंग्लैंड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ग्रुप बी में है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 8 में क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, ओमान और नामिबिया ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो चुके हैं। अब स्कॉटलैंड और इंग्लैंड में से कोई एक ही टीम दूसरे राउंड में पहुंचेगी।

इंग्लैंड को अपने बाकी दो मैच बड़ी जीत के साथ जीतने होंगे और उसे दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रलिया आगामी मैच में स्कॉटलैंड को हरा दे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications