WPL ऑक्शन में 409 खिलाड़ियों की लगेगी बोली, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के रिज़र्व प्राइस का भी हुआ खुलासा 

हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के लिए बड़ी बोली लगने की उम्मीद है
हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के लिए बड़ी बोली लगने की उम्मीद है

WPL के उद्घाटन सीजन के लिए होने वाला ऑक्शन 13 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे से मुंबई में जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा। इस ऑक्शन में देश-विदेश से कुल 409 खिलाड़ी शामिल होंगी। इस दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना उन खिलाड़ियों में शामिल रहेंगी, जो ऑक्शन में सबसे महंगी बिक सकती हैं। WPL का उद्घाटन सीजन 4 से 26 मार्च के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जायेगा।

Ad

बीसीसीआई ने कहा कि उसे 1525 रजिस्ट्रेशन मिले, जिनमें से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ियों ने फाइनल लिस्ट में जगह बनाई। 409 खिलाड़ियों में 202 कैप्ड, 199 अनकैप्ड और 8 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं।

हालाँकि, लिस्ट में शामिल की गईं 409 खिलाड़ियों में से केवल 90 को डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन सत्र में भाग लेने के लिए तैयार पांच टीमों द्वारा चुना जाएगा, जिनमें से 30 स्थान विदेशी क्रिकेटरों को दिए गए हैं।

ऑक्शन में 50 लाख सर्वोच्च रिज़र्व प्राइस है और 24 खिलाड़ियों ने इस ब्रैकेट को चुना है। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और भारत की अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान शैफाली वर्मा उन चुनिंदा भारतीयों में शामिल हैं, जिन्होंने खुद को सर्वोच्च ब्रैकेट में रखा है। एलिस पेरी, सोफी एक्लेस्टन, सोफी डिवाइन और डियांड्रा डॉटिन जैसी 13 विदेशी खिलाड़ियों ने भी खुद को सर्वोच्च रिज़र्व प्राइस वाले ब्रैकेट में रखा है। वहीं, 30 खिलाड़ियों ने खुद को 40 लाख वाले ब्रैकेट में रखा है।

बीसीसीआई ने 25 जनवरी को मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, अडानी ग्रुप और कैपरी ग्लोबल के मालिकों को डब्ल्यूपीएल में टीमों के लिए पांच सफल बोली जीतने वालों के रूप में घोषित किया था। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी ने क्रमश: मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु की टीमों को खरीदा, जबकि अडानी ग्रुप ने अहमदाबाद और कैपरी ग्लोबल ने लखनऊ को खरीदा। पांच फ्रेंचाइजियों की बिक्री से बीसीसीआई को 4669.99 करोड़ रुपये (लगभग 572.78 मिलियन अमरीकी डालर) मिले।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications