Most Ducks In ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है। इससे पूर्व 2017 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला गया था। ऐसे में फैंस इस आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। आईसीसी ने पहली बार साल 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया था। इस लंबी समय अवधि में विश्व के कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा रहे हैं, जिन्होंने एक अनचाहे शर्मनाक रिकॉर्ड को अपने नाम के साथ जोड़ लिया है।आज हम आपको 5 ऐसे दिग्गज बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन विपरीत इसके वह चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी भी हैं। इस शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल बल्लेबाजों में 3 एशियाई हैं तथा शीर्ष स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर का नाम दर्ज है।चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले 5 खिलाड़ी5. सनथ जयसूर्यापूर्व श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या को एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है। हालांकि, वह चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 3 बार शून्य आउट हो चुके हैं। इस दौरान जयसूर्या ने टूर्नामेंट में कुल 20 मुकाबले खेलते हुए 536 रन बनाए हैं।4. शोएब मलिकपाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शामिल शोएब मलिक चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 380 रन बनाने के साथ ही वह कुल 3 बार शून्य पर आउट हुए हैं।3. नाथन एस्टलपूर्व कीवी बल्लेबाज नाथन एस्टल ने न्यूजीलैंड के लिए कुल 13 चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वह 3 बार शून्य आउट हुए हैं। नाथन ने अपने चैंपियंस ट्रॉफी करियर में कुल 344 रन बनाए हैं।2. हबीबुल बशरपूर्व बांग्लादेशी बल्लेबाज हबीबुल बशर ने चैंपियंस ट्रॉफी में महज 5 मुकाबले खेले हैं और कुल 3 बार बगैर खाता खोले शून्य पर आउट हो गए हैं। इस दौरान बशर ने कुल 48 रन बनाए हैं, जिसमें एक सर्वाधिक 30 रनों की पारी भी शामिल है।1. शेन वॉटसनइस शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट के शीर्ष पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन का नाम दर्ज है। वॉटसन ने अपने चैंपियंस ट्रॉफी करियर में कुल 17 मुकाबले खेलते हुए 453 रन बनाए हैं। इस दौरान वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक 4 बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी हैं।