Five beautiful cricketers from Scotland Women Cricket Team: स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम इन दिनों आईसीसी विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है। जहां टीम सुपर सिक्स में जगह बनाने में कामयाब रही है। वहीं स्कॉटलैंड महिला क्रिकेटर्स को "ब्यूटी विद ब्रेन" कहना गलत नहीं होगा। स्कॉटलैंड टीम की क्रिकेटर्स खेल के साथ-साथ अपनी खूबसूरती की वजह से भी चर्चा में हैं। हम आपको स्कॉटलैंड महिला टीम की कुछ सबसे सुंदर क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। 5. डार्सी कार्टरअब तक महिला क्रिकेट में जिन खिलाड़ियों की खूबसूरती की सबसे ज्यादा चर्चा होती थी, वे भारत की स्मृति मंधाना, इंग्लैंड की लॉरेन बेल और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी हैं। लेकिन अब आपको स्कॉटलैंड टीम की एक खिलाड़ी से रूबरू कराते हैं, जिन्होंने इन सबको सुंदरता में पीछे छोड़ दिया है, उनका नाम है डार्सी कार्टर। डार्सी का जन्म 31 मई 2005 को हुआ था। वह एक ऑलराउंडर हैं। View this post on Instagram Instagram Post4. स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज हन्ना राइनीहन्ना राइनी स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम में बतौर गेंदबाज खेलती हैं। हन्ना राइनी की उम्र 27 साल है। अगर हन्ना राइनी की सुंदरता की बात करें, तो उन्हें "ब्यूटी विद ब्रेन" खिलाड़ी कहना गलत नहीं होगा। हन्ना राइनी खूबसूरती के मामले में एक्ट्रेस और मॉडल को कड़ी टक्कर देती हैं। View this post on Instagram Instagram Post3.स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी ऐल्सा लिस्टरऐल्सा लिस्टर स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐल्सा लिस्टर की उम्र 20 साल है। इतनी कम उम्र में वह अपनी साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ एक्ट्रेस को भी खूबसूरती के मामले में कड़ी टक्कर देती हैं। View this post on Instagram Instagram Post2. ऑलराउंडर खिलाड़ी कैथरिन फ्रेजरकैथरिन फ्रेजर स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलती हैं। कैथरिन फ्रेजर की उम्र महज 19 साल है। वह अपने खेल के साथ-साथ सुंदरता के मामले में भी साथी खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देती हैं। View this post on Instagram Instagram Post1. क्लो एबेलस्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ खिलाड़ी क्लो एबेल की बात करें तो उनकी उम्र 20 वर्ष है और अपने खेल से अन्य देशों की खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देती हैं। खेल के साथ-साथ क्लो एबेल सुंदरता और फिटनेस के मामले में भी अन्य खिलाड़ियों से कई कदम आगे हैं। View this post on Instagram Instagram Post