5 Captains Released Before IPL Mega Auction 2025: क्रिकेट जगत की सबसे हाई प्रोफाइल टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन से पहले रिटेंशन लिस्ट जारी कर ली गई है। बोर्ड के द्वारा तय 31 अक्टूबर की डेडलाइन के दिन अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी थी और आखिरकार वो पल आ गया। सभी टीमों ने बोर्ड को अपनी रिटेंशन लिस्ट को सौंप दिया है।आईपीएल रिटेंशन 2025 में टीमों ने अपने कई बड़े खिलाड़ियों को रिटेन किया है। लेकिन साथ ही कुछ बड़े नामों को रिलीज भी कर दिया है। इस रिटेंशन में कुछ हैरान करने वाले नाम रिलीज हो गए हैं। जिसमें से चलिए हम आपको बताते हैं 5 बड़े कप्तान जिन्हें उनकी टीमों ने मेगा ऑक्शन के हवाले कर दिया है।5.सैम करनइंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स के सबसे महंगे खिलाड़ी थे, लेकिन इस बार उन्हें रिटेन भी नहीं किया गया। करन ने पिछले साल शिखर धवन के चोटिल होने पर काफी मैचों में कप्तानी की थी। ऐसे में उन्हें कप्तानी का दावेदार माना जा रहा था। करन को पंजाब किंग्स ने रिटेंशन में भाव नहीं दिया और उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। अब ये इंग्लिश ऑलराउंडर मेगा ऑक्शन में भी नजर नहीं आने वाला है।4.फाफ डू प्लेसिसदक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस आईपीएल में पिछले कुछ सालों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कप्तानी कर रहे थे। इस खिलाड़ी को 2022 के सीजन में आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा था और कप्तानी सौंपी थी, लेकिन फाफ डू प्लेसिस को रिटेन नहीं किया गया। जिसके बाद अब ये दिग्गज खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में खेलने उतरेगा।3. केएल राहुलइंडियन प्रीमियर लीग के सबसे कंसिस्टेंट खिलाड़ियों में से एक स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को उनकी टीम लखनऊ सुपरजायंट्स ने रिलीज कर दिया है। लखनऊ फ्रेंचाइजी के आईपीएल में कदम रखने के बाद से ही केएल राहुल को उन्होंने कप्तानी सौंप दी थी। इस स्टार बल्लेबाज ने टीम को 2022 और 2023 के सत्र में प्लेऑफ तक भी पहुंचाया। लेकिन आखिरकार अब केएल राहुल का इस फ्रेंचाइजी के साथ संपर्क टूट गया है और इस बड़े कप्तान को रिलीज कर दिया गया है।2. ऋषभ पंतआईपीएल के इतिहास में अपने करियर की शुरूआत जिस टीम के साथ की हो, वही साथ अब छूटने जा रहा है। हम यहां पर स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बात कर रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले ही सत्र से खेल रहे ऋषभ पंत को इस टीम ने 2021 में कप्तानी भी सौंप दी। इसके बाद से वो लगातार कप्तानी करते रहे। 2023 में इंजरी की वजह से हिस्सा नहीं ले सके, लेकिन इसके बाद पंत फिर से पिछले सीजन टीम को लीड कर रहे थे। लेकिन अब ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया है और वो अब मेगा ऑक्शन में उतरेंगे।1. श्रेयस अय्यरआईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन यानी पिछले सत्र की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को जिस कप्तान ने खिताब दिलाया, वो ही कप्तान अब इनकी टीम का हिस्सा नहीं होगा। श्रेयस अय्यर एक शानदार कप्तान रहे हैं, उन्होंने केकेआर के लिए कमाल किया, लेकिन फिर भी इस स्टार खिलाड़ी की अपनी फ्रेंचाइजी के साथ बात नहीं बन सकी और वो रिलीज कर दिए गए। इस मेगा ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर को रिलीज होने वाले सबसे बड़े कप्तान माना जा सकता है।