5 बड़े रिकॉर्ड जो वरुण चक्रवर्ती ने IND vs ENG तीसरे T20I मैच के दौरान किए ध्वस्त, दिग्गजों को छोड़ा पीछे

India v England - 3rd T20I - Source: Getty
India v England - 3rd T20I - Source: Getty

5 Big Records Varun Chakaravarthy made in IND vs ENG 3rd T20: मौजूदा समय में इंग्लैंड की टीम जोस बटलर की कप्तानी में भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लिश बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया है। राजकोट में हुए तीसरे मैच में उन्होंने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 24 रन देकर 5 विकेट झटके। अपने इस शानदार प्रदर्शन की मदद से वरुण चक्रवर्ती ने 5 बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम नाम दर्ज किए

Ad

5. सबसे तेज दो 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बने (फुल मेंबर्स)

33 वर्षीय वरुण चक्रवर्ती टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में दो बार 5 विकेट हॉल लेने में गेंदबाज बन गए हैं। दाएं हाथ के स्पिनर चक्रवती ने इस कारनामे को महज 16 पारियों में करके दिखाया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड अजंता मेंडिस (22 पारियां) के नाम दर्ज था।

4. घरेलू सरजमीं और विदेशी धरती पर 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

वरुण चक्रवर्ती अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में दो बार 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने अपना पहला 5 विकेट हॉल 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गकबेर्हा में लिया था। वहीं, उन्होंने दूसरा 5 विकेट हॉल राजकोट में इंग्लैंड के विरुद्ध लिया। इस तरह चक्रवती पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने घरेलू सरजमीं के साथ-साथ विदेशी धरती पर 5 विकेट हॉल लेने में सफल रहे हैं।

3. द्विपक्षीय टी20 सीरीज में दो बार 10 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज

Ad

वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ हो रही सीरीज में अब तक खेले तीन मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं। ये दूसरा मौका है, जब दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 10 या उससे अधिक विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में चक्रवर्ती ने 12 निकाले थे।

2. इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 10 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में बखूबी फंसाया है। तीन मैचों में उन्होंने 10 विकेट झटके हैं, ये पहले मौका है जब किसी भारतीय गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में इतने विकेट लिए हैं।

1. टी20 फॉर्मेट में दो बार 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय के तीसरे गेंदबाज

वरुण चक्रवर्ती टी20 फॉर्मेट में दो बार 5 विकेट हॉल लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा भुवनेश्वर कुमार (2018 और 2022) और कुलदीप यादव (2018 और 2023) कर चुके हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications