Virat Kohli Makes 5 Big Record : चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से बुरी तरह से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने इस टारगेट को 42.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया और कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। विराट कोहली ने 111 गेंद पर 7 चौके की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली।विराट कोहली ने अपनी इस जबरदस्त पारी के जरिए 5 बड़े रिकॉर्ड इस मैच में बना दिए हैं। हम आपको बताते हैं कि विराट कोहली ने कौन-कौन से 5 बड़े रिकॉर्ड बनाए।5.पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप, वर्ल्डकप और चैंपियंस ट्राफी में शतकविराट कोहली अब पाकिस्तान के खिलाफ लगभग सभी बड़े टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ा है। चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक विराट कोहली के बल्ले से शतक नहीं आया था लेकिन उन्होंने अब यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।4.वनडे करियर का 51वां शतकविराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 51वां शतक लगाया। वो अब दुनिया में 51 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को वनडे शतकों के मामले में पहले ही पीछे छोड़ दिया था और अब 51वां वनडे शतक भी लगा दिया है।3.चैंपियंस ट्राफी में पहला शतकविराट कोहली ने आज से पहले तक चैंपियंस ट्रॉफी में शतक नहीं लगाया था। लेकिन इस मैच में यह कारनामा भी उन्होंने कर दिखाया। विराट कोहली का अब तक का चैंपियंस ट्रॉफी में यह पहला शतक है।2.सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्डविराट कोहली ने अपनी फील्डिंग से भी मैच में इम्पैक्ट डाला। उन्होंने दो कैच पकड़े और अब भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके वनडे में 158 कैच हो गए हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उन्होंने राहुल द्रविड़ के 333 कैच की बराबरी कर ली है।1.वनडे में 14 हज़ार रन पूरेविराट कोहली ने इस मुकाबले में वनडे में अपने 14 हजार रन भी पूरे किए। विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद वनडे में 14 हजार रन बनाने वाले मात्र तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सबसे तेज 14 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया।