Ajit Agarkar and Rohit Sharma Press Conference: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। शनिवार को टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया। जहां रोहित शर्मा की अगुवायी में टीम में शानदार कॉम्बिनेशन को रखा गया है।चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान करने के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कई बातें सामने रखी। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं 5 बड़ी बातें जो टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने रखी।5.करुण नायर का क्यों नहीं हुआ सेलेक्शन?भारतीय क्रिकेट टीम में 8 साल पहले खेले करुण नायर इस वक्त प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में 750 से भी ज्यादा की औसत से रन बना रहे करुण नायर का सेलेक्शन क्यों नहीं हुआ इसकी वजह चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बतायी। अगरकर ने साफ किया कि करुण नायर का 750+ का औसत बहुत ही कमाल का है, लेकिन टीम में सिर्फ 15 लोगों का सेलेक्शन हो सकता है।4.मोहम्मद सिराज का सेलेक्शन ना होने का कारणभारतीय टीम के लिए पिछले कुछ सालों में सबसे प्रमुख तेज गेंदबाजों में शामिल रहे मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया। सिराज के चयन ना होने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिराज के चयन ना होने को लेकर कहा कि वो नई गेंद से प्रभावशाली होते हैं, लेकिन गेंद पुरानी होने पर उनका प्रभाव कम हो जाता है।3.यशस्वी जायसवाल का क्यों हुआ पहली बार वनडे में चयनभारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम को इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चुना गया है। जायसवाल अब तक वनडे में नहीं खेले हैं। उनके सेलेक्शन को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि उन्हें उनके पिछले कुछ महीनों के प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है।2.जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर बातटीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया है। वो इस वक्त फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं और उनके खेलने को लेकर संशय की स्थिति होने के बावजूद उनका सेलेक्शन किया गया है। बुमराह के सेलेक्शन पर टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बुमराह को उनकी फिटनेस के आधार पर टीम में खिलाया जाएगा। सेलेक्टर ने बताया कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम फरवरी की शुरुआत में बुमराह की फिटनेस को लेकर रिपोर्ट देगी।1.ऋषभ पंत के सेलेक्शन की वजहआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए माना जा रहा था कि भारतीय टीम में संजू सैमसन को ऋषभ पंत के ऊपर तवज्जो दी जा सकती है। लेकिन सेलेक्शन में उल्टा हुआ। जहां ऋषभ पंत को मौका दिया गया है। इस पर टीम इंडिया के सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया कि ऋषभ पंत ही उनकी पहली विकेटकीपर की पसंद हैं और इसी वजह से उनका चयन हुआ है।