Sachin Tendulkar Birthday Special: क्रिकेट वर्ल्ड में आज का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जाता है। आज वो दिन है जिस दिन 52 साल पहले मुंबई के एक मराठा ब्राह्मण परिवार में एक बच्चे की किलकारियां गूंज उठी थी। वो बाद में जाकर विश्व क्रिकेट का नायाब हीरा बना। हम यहां पर भारत के महान बल्लेबाज मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बात कर रहे हैं। जिन्होंने आज यानी 24 अप्रैल 2025 को अपने जीवन के 52 बरस पूरे कर लिए हैं।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को कई नामों से पहचाना जाता है। जीनियस, मास्टर-ब्लास्टर, रनों के शहंशाह, क्रिकेट के कोहिनूर और ना जाने कितने ही उपनामों से पहचान बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 24 साल इंटरनेशनल क्रिकेट को दिए और उन्होंने इस दौरान कई अभूतपूर्व कारनामों को अंजाम दिया। सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड बुक की लिस्ट तो बहुत लंबी है। लेकिन इनमें से आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर आपको बताते हैं 5 सबसे बड़े रिकॉर्ड जो उनके करियर को चार चांद लगाते हैं।
5.200 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले और एकमात्र बल्लेबाज
विश्व क्रिकेट इतिहास में कई ऐतिहासिक कारनामों को अंजाम तक पहुंचाने वाले सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में भी कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं। जिसमें से उन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। सचिन तेंदुलकर टेस्ट में 200 टेस्ट मैच खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने 1989 से 2013 तक ये मुकाम हासिल किया।
4.वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन
भारत के इस महानतम बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप में भी कई बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल अपने नाम किया है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में 45 मैच की 44 पारियों में करीब 57 की औसत से 2278 रन बनाने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने 15 फिफ्टी और 6 शतक भी लगाए।
3.वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर का वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड तो 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली ने तोड़ दिया। लेकिन रिकॉर्ड किंग सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड बरकरार है। इस महान बल्लेबाज ने 463 मैचों में 96 फिफ्टी लगाई हैं।
2.शतकों का शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने नाम कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज किए हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उनके अलावा ये कारनामा कोई नहीं कर सकता है। उन्होंने 49 वनडे और 51 टेस्ट शतक लगाए हैं।
1.इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
इंटरनेशनल क्रिकेट के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर का कद कितना बड़ा है ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने 24 साल के इंटरनेशनल करियर में जबरदस्त योगदान दिया है। उनके नाम वनडे और टेस्ट दोनों ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन है और वो अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट में 34357 रन बना चुके हैं। उन्होंने वनडे में 18426 रन बनाए तो वहीं टेस्ट में उनके नाम 15921 रन हैं। इसके अलावा सचिन ने 10 रन टी20 इंटरनेशनल में बनाए हैं।