5 गेंदबाज जिन्होंने एशिया में लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट, लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल 

Photo Credit: X@ShuhidAufridi
Photo Credit: X@ShuhidAufridi

5 Bowlers with most test Wickets in Asia: वर्तमान में तमाम क्रिकेट फैंस को टेस्ट क्रिकेट के रोमांच का लुत्फ उठाने का मौका मिल रहा है। भारतीय टीम भी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश को चुनौती दे रही है। कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन रविचंद्रन अश्विन ने जैसे ही एक विकेट हासिल किया, उसी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया। दरअसल, अश्विन अब एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने के मामले में पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। इस आर्टिकल में हम एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में जानेंगे।

Ad

5 गेंदबाज जिन्होंने एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल किए हैं

5. हरभजन सिंह

हरभजन सिंह इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर काबिज हैं। दाएं हाथ के इस ऑफ स्पिनर ने 1998 से 2015 के बीच एशिया में 71 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 32.01 की औसत से 300 विकेट झटके। इस दौरन भज्जी एक पारी में 19 बार पांच विकेट हॉल लेने में भी सफल रहे। वहीं, पांच बार मैच में 10 विकेट लेने में कामयाब रहे।

4. रंगना हेराथ

पूर्व लीजेंड रंगना हेराथ श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। SENA देशों में भी उनका पूरा दबदबा देखने को मिलता था। हेराथ ने एशिया में खेले 68 मैचों में 26.03 की औसत से 354 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान हेराथ 30 बार पांच विकेट हॉल और 8 बार मैच में 10 विकेट हाल लेने में सफल रहे।

3. अनिल कुंबले

अनिल कुंबले की गिनती विश्व के सबसे कामयाब लेग स्पिनर के तौर पर होती है। कुंबले ने एशिया में खेले 82 मैचों में 27 की औसत से 419 विकेट चटकाए। इस दौरान कुंबले ने 27 पांच विकेट हॉल और 7 बार 10 विकेट हॉल लिया।

2. रविचंद्रन अश्विन

Most-Test-wickets-in-Asia&tournament=menstestअश्विन गेंदबाजी के दौरान
Most-Test-wickets-in-Asia&tournament=menstestअश्विन गेंदबाजी के दौरान

ठवें नंबर पर हैं। वहीं, अश्विन अब एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट झटकने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अश्विन ने अब तक खेले 71* मैचों में 21.38 की औसत से 420 विकेट हासिल किए हैं।

Ad

1. मुथैया मुरलीधरन

एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व लीजेंड मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। मुरलीधरन का टेस्ट करियर 132 मैच का रहा। इसमें से 97 मुकाबले उन्होंने एशिया में खेले और 21.69 की औसत से 612 शिकार किए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications