भारत और न्यूजीलैंड की टीमें साउथैम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ने को तैयार हैं। भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का सफर काफी बेहतरीन रहा है। भारत ने अपनी शुरुआती तीनों सीरीजों में वाइटवॉश करके टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा अंक दर्ज किए। हालांकि इसके बाद टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच में जीत नहीं मिली। वैसे तो कोरोना के कारण काफी मैचों को स्थगित कर दिया गया था और इसी वजह से फाइनल में जगह बनाने के लिए टीमों के जीत प्रतिशत का सहारा लिया गया।। जिन दो टीमों का सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत था, उन्हें ही फाइनल में प्रवेश मिला। भारत को अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में जीत के बाद इस चैंपियनशिप के फाइनल में जगह मिली। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड का सफर काफी संघर्ष भरा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज ड्रॉ, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड ने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर पर खेली गयीं टेस्ट सीरीजों में 100% अंक प्राप्त किये। न्यूजीलैंड की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज और साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया की सीरीज रद्द होने का फायदा मिला और टीम सीधे फाइनल में पहुँच गयी।यह भी पढ़ें: 3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा बार एक ओवर में 3 या उससे अधिक छक्के लगाए हैंआईसीसी ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट को और भी रोमांचक बनाने के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का उद्घाटन किया था। इस चैंपियनशिप को लेकर सभी क्रिकेट बोर्डों ने सकारात्मक रवैया अपनाया और आईसीसी के इस निर्णय पर खुशी जताई। इस बात पर कोई भी शक नहीं है कि इस टूर्नामेंट ने टेस्ट क्रिकेट को नए आयाम दिए लेकिन संभव है कि 2021– 23 में होने वाले टेस्ट चैंपियनशिप में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।5 बदलाव जो WTC के अगले संस्करण में किए जा सकते हैं#1 हर सीरीज में 3 मैचों का आयोजनअभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड ने आईसीसी के सामने अपना पक्ष रखते हुए ट्वीट किया था और पूछा था कि बोर्ड कैसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई एशेज सीरीज का मूल्यांकन भारत और बांग्लादेश के बीच हुई दो मैचों की सीरीज से कर रहा है। ऐसे में कार्य करने की जरूरत है कि कैसे सभी को समान स्तर पर लाया जाए।Stuart Broad has questioned the World Test Championship points system, with England coming fourth in the inaugural edition despite winning more games than any team apart from India.What do you think is the ideal structure for the tournament? pic.twitter.com/aHXplbVOEq— Wisden (@WisdenCricket) May 12, 2021दरअसल वर्तमान नियमों के अनुसार पांच मैचों की सीरीज जीतने पर टीमों को 24 अंक मिलते हैं, जबकि दो मैचों की सीरीज जीतने पर जीतने वाले को 60 अंक मिलते हैं। आशा है कि इस नियम का संशोधन आगामी चैंपियनशिप में देखने को मिल सकता है और हर सीरीज में मैचों की संख्या 3 तय कर देनी चाहिए।#2 विदेशों में उत्कृष्ट खेल दिखाने वाली टीमों को "गोल्डन बैज" दिया जाएभारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर टेस्ट सीरीज जीती थीटेस्ट चैंपियनशिप के दौरान कई टीमों ने विदेशों में जाकर दमदार प्रदर्शन किया। विदेशों में परिस्थितियां अलग होती हैं और वहां अच्छा प्रदर्शन करना एक खास उपलब्धि है। ऐसे में जो टीमें अच्छा प्रदर्शन करें, उन्हें 4 गोल्डन बैज प्राप्त करने पर इनाम के रूप में अतिरिक्त अंक दिए जाने चाहिए। इसके अलावा अगर टीमें बड़े अंतर से जीतती हैं तो इसके लिए भी बोनस अंक दिए जाने चाहिए।