5 विवाद जो ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच देखने को मिले 

Symonds and Harbhajan during scg test, 2008

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बहुत ही जल्द चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला का आगाज होने वाला हैं। दोनों देशों की खेल प्रेमियों के साथ साथ दुनियाभर के दिग्गज भी बड़ी ही उत्सुकता के साथ इस टेस्ट सीरीज का इंतजार कर रहे हैं।

Ad

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर गावस्कर टेस्ट श्रृंखला सबसे पहला मुकाबला गुरुवार, 6 दिसम्बर से सोमवार 10 दिसम्बर के बीच एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जायेगा। टी20 श्रृंखला में ड्रा हो जाने के बाद दोनों ही टीमों की नजरें अब टेस्ट सीरीज में होने वाली मैदानी जंग पर लगी रहेगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया यह दोनों ही ऐसी टीमें हैं, जो जब भी एक दूसरे के आमने सामने होती हैं तब इन दोनों ही टीमों का नाम विवादों के साथ जुड़ ही जाता हैं। आज तक दोनों ही देशों के खिलाड़ियों के बीच आपसी मतभेद और बड़े विवादों के कई किस्से दुनियाभर के सामने आ चुके हैं।

इस लेख के माध्यम से आज हम आपको उन पांच बड़े विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज तक ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच देखने को मिले हैं।

आइये डालते हैं, एक नजर ऐसे ही कुछ विवादों पर जिनका चलते क्रिकेट का बाजार हमेशा ही गर्म रहा :-


#1 सिडनी टेस्ट 2008 (मंकीगेट विवाद)

Enter caption

यह बात साल 2008 की हैं। उस समय भारतीय क्रिकेट टीम अनिल कुंबले की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थी। दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच सिडनी के मैदान पर खेला गया था। इस टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसा विवाद देखने को मिला था, जो आज भी क्रिकेट के गलियारों में एकदम ताजा हैं।

Ad

इस टेस्ट मैच को मंकीगेट विवाद के नाम से जाना जाता हैं। यह विवाद टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ़ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और एंड्रू साइमंड्स के बीच हुआ था। दरअसल इस मैच के दौरान एंड्रू साइमंड्स ने हरभजन सिंह पर नस्लीय टिप्पणी (हरभजन द्वारा साइमंड्स बंदर कहने) का संगीन आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद भज्जी को लेवल 3 का चार्ज झेलना पड़ा था और उन पर तीन मैच के बैन के साथ 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगा था।

हरभजन सिंह के ऊपर लगे इस आरोप को लेकर सम्पूर्ण भारत देश में एक अजब से लहर उठ गयी थी, तमाम खेल प्रेमियों के साथ साथ भारतीय टीम के खिलाड़ियों द्वारा भी नाराजगी देखने को मिली थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बैठक में सचिन तेंदुलकर के बयान के बाद हरभजन सिंह पर लगे तीन टेस्ट मैच के बैन को एक टेस्ट में बदल दिया गया था।

#2 दिल्ली टेस्ट, 2008 (गंभीर-वाटसन विवाद)

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच यह टेस्ट मैच साल 2008 में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर शेन वाटसन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर से जा उलझे थे।

Ad

इस मैच में गौतम गंभीर ने एक शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े, गौतम गंभीर जब अपना पहला रन पूरा कर रहे थे तब वाटसन ने गौतम गंभीर पर जुबानी हमला बोल दिया और जब गंभीर अपना दूसरा रन लेने के लिए दौड़े तब, उन्होंने वाटसन को अपनी कोहनी मार दी।

हालाँकि गौतम गंभीर ने अपने बयान में कहा, कि वह कोहनी उन्होंने शेन वाटसन को जानबूझकर नहीं मारी थी और बस वह एक संजोग था, लेकिन आईसीसी ने गौतम गंभीर पर एक टेस्ट का प्रतिबंद लगा दिया। इस टेस्ट मैच में गौतम गंभीर ने शानदार दोहरा शतक जमाया था।

#3 जब सचिन और द्रविड़ से जा उलझे स्लेटर

Enter caption

यह बात साल 2001 की हैं, उन दिनों ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आई हुई थी। दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का सबसे पहला टेस्ट मैच मुंबई के मैदान पर खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को करारी 10 विकेट की शिकस्त दी थी।

Ad

इस मुकाबले के दौरान ऐसा कुछ हुआ था जो आज भी क्रिकेट जगत के जाने माने विवादों में से एक माना जाता हैं। इस मैच में राहुल द्रविड़ ने एक पुल शॉट खेला और गेंद मिस्टाइम होकर हवा में चली गयी, जिसे माइकल स्लेटर ने एक शानदार डाइव लगाकर पकड़ लिया। कैच तो पकड़ लिया गया, लेकिन द्रविड़ इस कैच से संतुष्ट नहीं दिखे और मैदान पर मौजूद अंपायर ने भी उन्हें नॉटआउट करार दिया।

अंपायार के फैसले के बाद माइकल स्लेटर राहुल द्रविड़ के साथ साथ सचिन तेंदुलकर के साथ भी बहस करने लगे। इतना ही नहीं स्लेटर ने द्रविड़ के साथ गाली गलोज भी की, जिसके बाद माइकल स्लेटर पर जुर्माना लगा दिया गया।

#2 जब विराट कोहली ने दिखाई मिडल फिंगर

Enter caption

यह वाकया भारतीय टीम के साल 2011-12 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे का हैं। यह दौरा टीम इंडिया के लिए किसी भी बुरे सपने से कम ना था। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 4-0 से मिली करारी हार का सामना करना पड़ा और सीरीज के दौरान विराट कोहली ने भी ऐसा कुछ किया, कि यह दौरे सदा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।

Ad

दरअसल टेस्ट श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच विराट कोहली ने एक ऐसी हरकत बीच मैदान पर की, जिससे पूरे भारत वर्ष का सिर शर्म से झुक गया। विराट कोहली ने इस मैच में दर्शकों को मिडल फिंगर दिखाई। इस गलत व्यावहार के कारण विराट पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। बाद में कोहली ने अपनी बात को दुनिया के सामने रखने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग किया और एक ट्वीट करते हुए लिखा, कि

‘’मैं मानता हूँ, कि क्रिकेट प्लेयर्स को इस तरह की प्रतिक्रियाएं नहीं देनी चाहिए, लेकिन जब दर्शक मैदन पर अपशब्दों का प्रयोग करे तब क्या?’'

#1 जब पोंटिंग से भीड़ पड़े ज़हीर (2010)

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बहुचर्चित विवादों की बात हो रही हो और रिकी पोंटिंग के साथ साथ ज़हीर खान जैसे दिग्गजों के नाम का जिक्र तक ना हो ऐसा भला कैसे संभव हैं। यह बात साल 2010 की हैं, जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम रिकी पोंटिंग की कप्तानी में भारत दौरे पर आई थी।

Ad

इस सीरीज का पहला टेस्ट मोहाली के मैदान पर खेला गया था, जहाँ रिकी पोंटिंग एक रन आउट का शिकार हो गये थे। रन आउट होने के बाद जब पोंटिंग ड्रेसिंग रूम की ओर लौट रहे थे, तब ज़हीर खान और उनके बीच कहासुनी हो गयी। दरअसल हुआ कुछ यूँ था, कि पोंटिंग के ड्रेसिंग रूम लौटते हुए जहीर ने उन पर कुछ टिप्पणी कर दी।

जिसे सुनने के बाद रिकी पोंटिंग गुस्से से पीछे मुड़े और ज़हीर खान को कुछ कहने लगे। बस फिर क्या था, दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ समय तक बहस चलती रही। अच्छी बात यह रही, कि बाद मई मैदान पर मौजूद अम्पायर बिली बॉडेन ने मामले को संभाल लिया और बात आगे नहीं बढ़ी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications