Cricketers bat controversy: क्रिकेट का खेल आज से नहींं बल्कि दशकों पुराना है। देश भर में क्रिकेटर्स के लाखों-करोड़ों फैंस हैं। क्रिकेट जगत की कहानियां हमेशा सुर्खियों में रहती हैं, वही क्रिकेट से जुड़े विवाद अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे क्रिकेटर के बारे में बताएंगे जो अपने बैट की वजह से विवादों में घिर गए थे।आरोप लगे थे कि ज्यादा रन बनाने की वजह से कुछ क्रिकेटर ने गलत बैट का इस्तेमाल किया था। आपको बताते हैं ऐसे ही 5 प्रमुख क्रिकेटर्स के बारे में।5. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी अपने बैट की वजह से विवादों में रह चुके हैं। आपको बता दें कि पोंटिंग ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। इसके बाद उनके बैट को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। उनके बैट के पीछे कार्बन ग्रेफाइट की पट्टियां थी, इस पट्टी की वजह से उनके बैट से लगने वाले शॉट तेजी से जाते हैं। इस मैच का इस्तेमाल रिकी पोटिंग ने 2003 वर्ल्ड कप में भी किया था। उन्होंने इस बैट से खूब रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद पोंटिंग को इस बैट का इस्तेमाल करने से मना कर दिया गया था4. मैथ्‍यू हेडन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हैडन हमेशा ने आईपीएल 2010 में मोंगूस बैट का इस्तेमाल किया था। इस बैट को लेकर कहा गया कि इसका हैंडल आम बैट से लंबा होने पर और ब्लेड का हिस्सा छोटा होने से यह पावर हिटिंग में काम आता है। लेकिन बाद में इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई थी।3. ऑलराउंडर आंद्रे रसेलऑलराउंडर आंद्रे रसेल भी अपने बैट की वजह से विवादों में रह चुके हैं। दरअसल रसैल बिग बैश लीग 2016 में ब्लैक कलर के बैट से खेलने मैदान पर उतरे थे। जब वह अपने बैट से खेल रहे थे तो इससे गेंद पर ही काले निशान आ गए, जिसके चलते उन्हें बैट का इस्तेमाल करने से रोक दिया गया।2. वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेलवेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल बिग बैश लीग 2015 में गोल्डन कलर के बैट से खेलने उतरे थे। जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया कि उनका बैट मेटल का बना हुआ है। हालांकि बैट बनाने वाली कंपनी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। View this post on Instagram Instagram Post1. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिलीऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली भी अपने बल्ले की वजह से विवादों में रह चुके हैं। दरअसल, 1979 में लिली मैदान पर एल्‍यूमीनियम का बैट लेकर बल्लेबाजी करने के लिए पहुंच गए थे। यह घटना पर्थ में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एशेज टेस्ट की है। जब लिली मेटल के बैट के साथ मैदान पर पहुंचे थे। इस बल्ले से कुछ गेंद खेलने के बाद जब बॉल का शेप बदल गया तब इंग्लैंड के कप्तान माइक ब्रेयरली ने उनके बल्ले की शिकायत अंपायर से की और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ग्रेग चैपल के कहने के बाद लिली ने बैट बदला था।