5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में लगाया अपना पहला टेस्ट शतक, नितीश रेड्डी बने खास लिस्ट का हिस्सा

नितीश रेड्डी और विराट कोहली इस लिस्ट का हिस्सा हैं
नितीश रेड्डी और विराट कोहली इस लिस्ट का हिस्सा हैं

5 Indian batters Scored Maiden Test hundred in Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की स्थिति एक समय अच्छी नहीं थी लेकिन नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने जबरदस्त साझेदारी करके टीम को संकट से निकाल लिया। नीतीश रेड्डी ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वो सुर्खियों का हिस्सा बनी रही। उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी से एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया।

Ad

हम आपको बताते हैं कि वो 5 भारतीय बल्लेबाज कौन-कौन से हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया।

5.नितीश रेड्डी, मेलबर्न, 2024

नितीश रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उन्होंने 176 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 105 रन बनाए। ऐसे में अब वो ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। नितीश रेड्डी ने काफी जबरदस्त पारी खेली है।

Ad

4.केएल राहुल, सिडनी, 2015

केएल राहुल ने 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान अपना डेब्यू किया था। वो मेलबर्न में खेले गए अपने पहले टेस्ट मैच में तो कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन सिडनी में खेले गए मुकाबले में जबरदस्त शतक लगाया था। उन्होंने 262 गेंद पर 110 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी।

3.विराट कोहली, एडिलेड, 2012

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी अपना पहला टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया में ही लगाया था। साल 2012 में उन्होंने एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में अपना शतक जड़ा था। भारत की पहली पारी के दौरान वो छठे नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतरे थे और 213 गेंद पर 116 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी।

Ad

2.मोहिंदर अमरनाथ, पर्थ, 1977

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ ने भी अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ऑस्ट्रेलिया में ही लगाया था। उन्होंने 1977 में पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच में 175 गेंद पर 100 रनों की पारी खेली थी। हालांकि इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को दो विकेट से अपने नाम कर लिया था।

1.विजय हजारे, एडिलेड, 1948

भारत के महान क्रिकेटर रहे विजय हजारे ने 1948 में एडिलेड में अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा था। उन्होंने 303 गेंदों का सामना किया था और 116 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने दूसरी पारी में भी 145 रनों की पारी खेली थी और ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट में दो शतक लगाने वाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications