5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने एक टी20 सीरीज में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, तिलक वर्मा ने विराट कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड

भारत के लिए एक टी20I सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Photo Credit_X/@cricbuzz, X/@ImTanujSingh)
भारत के लिए एक टी20I सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Photo Credit_X/@cricbuzz, X/@ImTanujSingh)

Most runs in a T20I series for India: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल कर दिया। तिलक वर्मा ने 4 मैचों की इस टी20 सीरीज में इतिहास रचते हुए एक टी20 सीरीज में रनों का अंबार लगा दिया। इस युवा बल्लेबाज ने बैक टू बैक 2 शतकों की मदद से रनों का ऐसा एवरेस्ट खड़ा किया कि उन्होंने विराट कोहली का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Ad

तिलक वर्मा इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द मैच रहे और वो भारत के लिए किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। तिलक वर्मा ने कोहली का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया। तो चलिए आपको बताते हैं टीम इंडिया के लिए एक टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में।

Ad

5. संजू सैमसन- 216 बनाम दक्षिण अफ्रीका (2024)

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन प्रचंड फॉर्म में दिख रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2024 यानी इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2 शतक ठोके। उन्होंने 4 मैचों की इस सीरीज के पहले ही मैच में शतक लगाया, तो चौथे मैच में फिर से शतक के दम 216 रन बनाने में सफलता हासिल की।

4. ऋतुराज गायकवाड़- 223 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2023)

टीम इंडिया ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया से अपने घर में टी20 सीरीज खेला था। इस टी20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ ने खास चमक बिखेरी थी। भारत के लिए युवा बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया से खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेली 5 पारियों में 223 रन बनाकर सीरीज के सबसे बड़े स्कोरर रहे थे।

3.केएल राहुल- 224 रन बनाम न्यूजीलैंड (2020)

केएल राहुल टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक हैं। राहुल इस वक्त फॉर्म से भी जूझ रहे हैं और टी20 इंटरनेशनल से भी दूर हैं, लेकिन एक वक्त इस बल्लेबाज का जलवा था। इसी में उन्होंने 2020 में न्यूजीलैंड से खेली गई टी20 सीरीज में रनों का अंबार लगाया था। जहां राहुल ने 224 रन बनाकर सीरीज में अपना जलवा बिखेरा था।

2. विराट कोहली- 231 रन बनाम इंग्लैंड (2021)

टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने टी20 से भले ही संन्यास ले लिया हो, लेकिन उन्होंने जो कमाल किए हैं, वो भूले नहीं जा सकते हैं। विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में जबरदस्त छाप छोड़ी है, जिसमें वो 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करने मे कामयाब रहे थे। उन्होंने उस सीरीज में 5 मैचों में 231 रन बनाए थे।

1 तिलक वर्मा- 280 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2024)

भारतीय क्रिकेट टीम ने 2024 में दक्षिण अफ्रीका को उनके घर में जाकर मात दी। 4 मैचों की इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से डोमिनेट किया, जिसमें युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा अलग ही लय में दिखे। तिलक ने इस सीरीज में 4 मैच में 280 रन बना डाले। वो भारत के लिए किसी एक टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications