Indian Cricketers elder brothers profession: फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ, लव लाइफ और उनसे जुड़ी हर चीज के बारें में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। उनके फेवरेट क्रिकेटर कितने पढ़े हैं और उनकी किक्रेट जर्नी कैसी थी, इन सब के बारे में ज्यादातर फैंस जानते हैं। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य क्या करते हैं, इसकी जानकारी कम लोगों को ही होगी। खिलाड़ियों के बड़े भाई का क्या बिजनेस है या उनकी कमाई के क्या सोर्स हैं। छोटे भाई क्रिकेट की दुनिया में पहचान बना चुके हैं, लेकिन इन खिलाड़ियों के बड़े भाई क्या करते हैं, उसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।1. लेखक है सचिन तेंदुलकर के बड़े भाईफैंस सिर्फ अपने फेवरेट क्रिकेटर के बारें में ही नहीं उनकी पर्सनल लाइफ और परिवार के बारें में जानने के लिए भी बहुत उत्सुक रहते हैं। जहां सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर के बड़े भाई अजीत तेंदुलकर की कलम बहुत तेज है। अजीत क्रिकेट कोच और लेखक है। सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर में उनकी भूमिका काफी अहम रही। View this post on Instagram Instagram Post2. CAB के अध्यक्ष हैं सौरव गांगुली के बड़े भाईसौरव गांगुली के जीवन में उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली का बहुत योगदान रहा है। इतना ही नही सौरव गांगुली को क्रिकेटर बनाने में स्नेहाशीष ने बहुत सहयोग किया है। सौरव गांगुली के बड़े भाई CAB के अध्यक्ष हैं। View this post on Instagram Instagram Post3. बिजनेसमैन हैं विराट कोहली के बड़े भाईविराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली बिजनेसमैन हैं। विकास अपने भाई का बिजनेस संभालते हैं और बतौर मैनेजर अहम योगदान रहे हैं। 4. क्रिकेटर हैं हार्दिक पांड्या के बड़े भाईऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या भी क्रिकेटर हैं। हार्दिक अपने भाई क्रुणाल के बेहद करीबी हैं। वहीं क्रुणाल भी अपने भाई का बखूबी साथ देते हैं। हाल ही में ये दोनों अनंत-अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में साथ नजर आए थे। 5. राजनीती से जुड़े हैं महेंद्र सिंह धोनी के बड़े भाईमहेंद्र सिंह धोनी के बड़े भाई नरेंद्र सिंह किसी सिलेब्रिटी की तरह नहीं, आम इंसान की तरह जीते है। वह एक राजनेता हैं और अपने परिवार के साथ रांची में रहते हैं।