5 भारतीय खिलाड़ी जो बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ किया गया था टीम में शामिल

5 indian cricketer likely to not selected of IND vs BAN test series
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम (Photo Credit: X/@India_AllSports)

India vs Bangladesh Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन आगामी 19 सितंबर से चेन्नई में होगा। ऐसे में अभी तक सीरीज के मद्देनजर खिलाड़ियों के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, बावजूद इसके कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्हें संभवतः टीम से बाहर किया जा सकता है। बता दें कि, भारत ने साल 2024 की धमाकेदार शुरुआत करते हुए इंग्लैंड को 5 टेंस्ट मैचों की सीरीज में करारी शिकस्त दी थी।

Ad

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिले, जिसमें टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया। ऐसे में अब आगामी भारत-बांग्लादेश सीरीज को मद्देनजर रखें तो संभवतः 5 ऐसे खिलाड़ियों के नाम सामने आते हैं, जिन्हें भारतीय स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है।

India vs Bangladesh टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं ये भारतीय खिलाड़ी

5. आकाशदीप- इंग्लैंड में खिलाफ अपने डेब्यू मैच में तीन शानदार विकेट झटकने वाले युवा भारतीय गेंदबाज आकाशदीप की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी बेहद मुश्किल है। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद अनुभवी गेंदबाजों की वापसी के चलते आकाशदीप को भारतीय स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है।

4. देवदत्त पडिक्कल- आईपीएल में अपनी शानदार बल्लेबाजी के बाद चर्चा में आए देवदत्त पडिक्कल ने इंग्लैंड के खिलाफ बीती टेस्ट सीरीज में खेले गए अपने इकलौते मुकाबले में 65 रन बनाए थे। हालांकि, ऐसे में अब बड़े खिलाड़ियों की वापसी के बाद देवदत्त का चयन बेहद मुश्किल है।

3. केएस भरत- विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, बल्लेबाजी में कोई खास छाप ना छोड़ने के चलते और ऋषभ पंत की वापसी के बाद अब केएस भरत का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन आसान नहीं होगा।

2. रजत पाटीदार- आईपीएल में आरसीबी के लिए कई शानदार पारियां खेलने के बाद रजत पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन चर्चाओं के विपरीत रजत पाटीदार अपने बल्ले से कोई भी कमाल ना कर सके। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रजत पाटीदार को भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

1. सरफराज़ खान- घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन और लंबे इंतज़ार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट स्क्वाड में शामिल सरफराज़ खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 मैचों की 5 परियों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 200 रन बनाए थे। इस दौरान सरफराज का औसत 50 का था। हालांकि, इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद सरफराज़ की जगह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बनना बेहद मुश्किल है। दरअसल, अंतिम 11 में विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों की वापसी के मद्देनजर सरफराज खान का आगे का सफर आसान नहीं रहने वाला है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications