5 भारतीय तेज गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लिए हैं सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल, जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Photo Credit_Getty)
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Photo Credit_Getty)

Most five-wicket hauls for India in Tests by pacers: भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब तक के सफर में कई महान तेज गेंदबाज हुए हैं। इन तेज गेंदबाजों की सूची में टीम इंडिया के मौजूदा स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक खास जगह बना ली है। यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ सालों से लगातार शानदार गेंदबाजी से भारत के अहम खिलाड़ी बन चुके हैं।

Ad

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं, जहां उन्होंने पर्थ टेस्ट के बाद अब ब्रिस्बेन में भी एक पारी में 5 विकेट झटके। बुमराह ने इसके साथ भी भारत के लिए एक खास रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा दिया है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 5 भारतीय तेज गेंदबाज जिनके नाम है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल।

Ad

5.जवागल श्रीनाथ- 10 बार

भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का योगदान भी किसी से छुपा नहीं है। इस धाकड़ गेंदबाज ने अपने दौर में खूब विकेट निकाले हैं। इस दौरान कर्नाटक के इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 10 बार पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है।

4.इशांत शर्मा-11 बार

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे ईशांत शर्मा अब टीम इंडिया से भले ही दूर हैं, लेकिन इस दिग्गज गेंदबाज ने अपने करियर में कई मुकाम हासिल किए हैं। ईशांत शर्मा की बात करें तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर में भारत के लिए 11 बार पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है।

3.जहीर खान- 11 बार

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने सालों तक टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी बखूबी निभायी। इस तेज गेंदबाज ने अपने करियर में कई हैरतअंगेज कमाल किए हैं। जिसमें यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर रहे जहीर खान ने टेस्ट में 11 बार फाइव विकेट हॉल किया है।

2.जसप्रीत बुमराह- 12 बार

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इन दिनों क्रिकेट जगत में खास नाम बन चुका है। बुमराह अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीमों के बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बनते जा रहे हैं, जहां वो लगातार विकेट निकाल रहे हैं। बुमराह ने छोटे से टेस्ट करियर में एक पारी में 5 विकेट का कमाल करने के लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वो अब तक 12 बार फाइव विकेट हॉल कर चुके हैं।

1.कपिल देव- 23 बार

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव का अपने दौर में जबरदस्त जलवा रहा है। कपिल देव भारत के सबसे महानतम गेंदबाजों में शुमार हैं। उन्होंने अपने करियर में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। जिसमें वो टेस्ट क्रिकेट में 23 बार एक पारी में 5 विकेट का कमाल करने में सफल रहे। वो इस मामले में भारत के नंबर-1 तेज गेंदबाज हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications