Champions Trophy: 5 मौके जब एक पारी में दो बल्लेबाजों ने लगाए शतक, भारत की तरफ से भी हो चुका है कारनामा 

टॉम लाथम और विल यंग (Photo Credit_Getty)
टॉम लाथम और विल यंग (Photo Credit_Getty)

Twin Hundreds in the same Innings of Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का कारवां चल पड़ा है। इस मेगा इवेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है और यहां पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इस इवेंट का पहला मैच बुधवार को खेला गया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इस एडिशन के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने कमाल करते हुए एक खास रिकॉर्ड को अंजाम दिया।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कीवी टीम ने ना सिर्फ पाकिस्तान को मात दी बल्कि ब्लेक कैप्स टीम की तरफ से टॉम लैथम और विल यंग ने जबरदस्त शतक ठोके। उन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास में एक ही पारी में शतक लगाने का खास कमाल किया। तो चलिए आपको बताते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के 5 मौके जिसमें एक ही पारी में 2 बल्लेबाज जिन्होंने शतक लगाने के रिकॉर्ड को दिया है अंजाम

5. टॉम लैथम-विल यंग (2025)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला ही मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रिकॉर्ड वाला साबित हुआ। इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विल यंग और टॉम लैथम ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़े। टॉम लैथम ने जहां 118 रन की नाबाद पारी खेली। तो वहीं विल यंग ने 107 रन बनाए।

Ad

4. शाकिब अल हसन- महमूदुल्लाह (2017)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में बांग्लादेश के लिए भी एक ही पारी में 2 बल्लेबाजों ने शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में ये कमाल शाकिब अल हसन और महमूदुल्लाह ने किया। इस मैच में शाकिब अल हसन ने 114 रन और महमूदुल्लाह ने नाबाद 102 रन बनाए थे।

3. रिकी पोंटिंग- शेन वॉटसन (2009)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खिताब अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में रिकी पोंटिंग और शेन वॉटसन ने शतक ठोके। इस मैच में इंग्लैंड की टीम 257 रन के स्कोर पर आउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉटसन के 136 रन नाबाद और रिकी पोंटिंग की 111 रन की नॉटआउट पारी से 41.5 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

2. क्रिस गेल-ड्वेन ब्रावो (2006)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2006 में वेस्टइंडीज ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था। इस टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो दोनों ने शतक ठोके। जहां वेस्टइंडीज ने गेल के 101 रन और ब्रावो की 112 रन की नाबाद पारी की मदद से 4 विकेट पर 272 रन बनाए। लेकिन इंग्लैंड ने इस टारगेट को 49वें ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

1. वीरेंद्र सहवाग-सौरव गांगुली (2002)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने जबरदस्त बल्लेबाजी कर शतक जड़े थे। इंग्लैंड के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग की 126 रन और सौरव गांगुली की 117 रन की नॉटआउट पारी से भारत ने 40वें ओवर में ही 2 विकेट खोकर 270 के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications